Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक किसान ने 1,000 रुपये कर्ज लिया तथा उस पर 140 रुपये ब्याज देने का वायदा किया। प्रत्येक किस्त के बाद 10 रुपये कम करते हुए कुल 12 किस्तों में उसने कर्ज का भुगतान किया, तो भुगतान की गई पहली तथा अंतिम किस्त कितनी होगी?
योग
उत्तर
चूँकि प्रत्येक किस्त पिछली किस्त से ₹10 कम है, इसलिए किस्तें A.P. में हैं।
S12 = 1000 + 140 = 1140
n = 12, d = −10
`S_n = n/2 [2a + (n - 1)d]`
`1140 = 12/2 [2a + (12 - 1)(-10)]`
`1140 = 6 [2a + (11)(-10)]`
`1140=6[2a-110]`
`1140/6=[2a-110]`
190 = [2a − 110]
2a = 190 + 110
2a = 300
a = `300/2`
a = 150
∴ पहली किस्त 150 रुपये है।
अंतिम किस्त 12वीं किस्त (T12) होगी, जो AP का 12वां पद है।
Tn = a + (n − 1)d
T12 = 150 + (12 − 1)(−10)
T12 = 150 − 110
T12 = 40
∴ अंतिम किस्त 40 रुपये है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?