Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक शहर में मार्च 2008 में 2,12.583 बच्चों को रविवार को पोलियो ड्रॉप्स दिये गयेतथा अगले माह में 2,16,813 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स दिये गये। दोनों माहों में पोलियो ड्रॉप्स पाने वाले बच्चो की संख्या में अंतर ज्ञात कीजिए।
उत्तर
मार्च 2008 में पोलियो ड्रॉप लेने वाले बच्चों की संख्या = 2,12,583
अप्रैल 2008 में पोलियो ड्रॉप लेने वाले बच्चों की संख्या = 2,16,813
∴ दो महीनों में पोलियो ड्रॉप लेने वाले बच्चों की संख्या का आवश्यक अंतर
= 2,16,813 – 2,12,583 = 4,230
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
सही स्थानों पर अल्प विराम लगाते हुए, संख्यां को लिखिए:
तेईस लाख तीस हज़ार दस
उपयुक्त स्थान पर अल्प विराम लगाइए और संख्या नाम को भारतीय संख्यांकन पद्धति में लिखिए:
87595762
उपयुक्त स्थान पर अल्प विराम लगाइए और संख्या नाम को भारतीय संख्यांकन पद्धति में लिखिए:
8546283
1 सेंटीमीटर = ______ मिलिमीटर
100 हज़ार = ______ लाख
नर्मदा नदी की लंबाई लगभग 1290 किमी है उसकी लंबाई ______ मीटर है।
संख्या पांच करोड़ तेइस लाख अठत्तर हज़ार चार सौ एक को भारतीय पद्धति के संख्यांकन में अल्प विराम लगाते हुए ऐसे लिखा जा सकता है ______।
किसी फैक्टरी के एक बर्तन में 35874 लीटर ठंडा पेय भरा है।इससे 200 mL, धारिता वाली कितनी बोतलें भरी जा सकती हैं।
पाँच बिलियन में कितने लाख होते हैं?
कितने मिलियन तीन करोड़ बनाते हैं?