Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक समांतर चतुर्भुज POUR की रचना कीजिए, जिसमें PO = 5.5 cm, OU = 7.2 cm और ∠O = 70∘ है।
योग
उत्तर
चूँकि, समांतर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ बराबर होती हैं।
∴ PO = RU = 5.5 सेमी, OU = RP = 7.2 सेमी
रचना के चरण -
चरण I - PO = 5.5 सेमी खींचिए।
चरण II - ∠POX = 70° की रचना कीजिए।
चरण III - O को केंद्र मानकर और OU = 7.2 सेमी त्रिज्या लेकर एक चाप लगाइए।
चरण IV - U को केंद्र मानकर और UR = 5.5 सेमी त्रिज्या लेकर एक चाप लगाइए।
चरण V - P को केंद्र मानकर और PR = 7.2 सेमी त्रिज्या लेकर चरण IV में खींचे गए चाप को काटने के लिए एक चाप लगाएं।
चरण VI - PR और UR को मिलाइए।
अतः, POUR अभीष्ट समांतर चतुर्भुज है।
shaalaa.com
समांतर चतुर्भुज के गुणधर्म - गुणधर्म - समांतर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ सर्वांगसम होते हैं ।
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?