Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एकल परिसंचरण, अर्थात् शरीर में होकर एक चक्र के दौरान रुधिर का हृदय में होकर केवल एक बार प्रवाहित होना, निम्नलिखित में से किन में पाया जाता है?
विकल्प
लैबियों, कैमेलिऑन, सैलामेंडर
हिप्पोकैंपस, एक्जोसीटस, ऐनाबस
हायला, राना, ड्रैको
हवेल, डॉल्फिन, कछुआ
उत्तर
हिप्पोकैंपस, एक्जोसीटस, ऐनाबस
स्पष्टीकरण -
विकल्प में a) कैमेलिऑन एक सरीसृप है और सैलामैंडर एक उभयचर है जिसमें 3 कक्षीय दिल हैं और आंशिक दोहरा संचलन दिखाता है। विकल्प c) में सभी उभयचर हैं और वे आंशिक दोहरा परिसंचरण दिखाते हैं। विकल्प d) मेंव्हेल एक स्तनपायी है लेकिन कछुआ सरीसृप है इसलिए विकल्प d) गलत है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
संकुचन के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना हृदय के भीतर रुधिर को वापस विपरीत दिशा में बहने से रोकती है?
ऊतकों से बाहर आने वाले रुधिर में किसकी मात्रा अपेक्षाकृत अधिक हो जाती है?
हमारे शरीर में मूत्र का सही मार्ग चुनिए -
धमनी और शिरा में अंतर बताइए।
प्रकाश-संश्लेषण के लिए पत्ती में कौन-कौन से अनुकूलन पाए जाते हैं?
प्रकाश-संश्लेषण के लिए पत्ती में कौन-कौन से अनुकूलन पाए जाते हैं?