हिंदी

फ़िराक ने सुनो हो, रक्खो हो आदि शब्द मीर की शायरी के तर्ज़ पर इस्तेमाल किए हैं। ऐसे ही मीर की कुछ गज़लें ढूँढ़ कर लिखिए। - Hindi (Core)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

फ़िराक ने सुनो हो, रक्खो हो आदि शब्द मीर की शायरी के तर्ज़ पर इस्तेमाल किए हैं। ऐसे ही मीर की कुछ गज़लें ढूँढ़ कर लिखिए।
दीर्घउत्तर

उत्तर

  • पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है
  1. पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है
    जाने न जाने गुल ही न जाने, बाग़ तो सारा जाने है
  2. लगने न दे बस हो तो उस के गौहर-ए-गोश के बाले तक
    उस को फ़लक चश्म-ए-मै-ओ-ख़ोर की तितली का तारा जाने है
  3. आगे उस मुतक़ब्बर के हम ख़ुदा ख़ुदा किया करते हैं
    कब मौजूद् ख़ुदा को वो मग़रूर ख़ुद-आरा जाने है
  4. आशिक़ सा तो सादा कोई और न होगा दुनिया में
    जी के ज़िआँ को इश्क़ में उस के अपना वारा जाने है
  5. चारागरी बीमारी-ए-दिल की रस्म-ए-शहर-ए-हुस्न नहीं
    वर्ना दिलबर-ए-नादाँ भी इस दर्द का चारा जाने है
  6. क्या ही शिकार-फ़रेबी पर मग़रूर है वो सय्यद बच्चा
    त'एर उड़ते हवा में सारे अपनी उसारा जाने है
  7. मेहर-ओ-वफ़ा-ओ-लुत्फ़-ओ-इनायत एक से वाक़िफ़ इन में नहीं
    और तो सब कुछ तन्ज़-ओ-कनाया रम्ज़-ओ-इशारा जाने है
  8. क्या क्या फ़ितने सर पर उसके लाता है माशूक़ अपना
    जिस बेदिल बेताब-ओ-तवाँ को इश्क़ का मारा जाने है
  9. आशिक़ तो मुर्दा है हमेशा जी उठता है देखे उसे
    यार के आ जाने को यकायक उम्र दो बारा जाने है
  10. रख़नों से दीवार-ए-चमन के मूँह को ले है छिपा यअनि
    उन सुराख़ों के टुक रहने को सौ का नज़ारा जाने है
  11. तशना-ए-ख़ूँ है अपना कितना 'मीर' भी नादाँ तल्ख़ीकश
    दमदार आब-ए-तेग़ को उस के आब-ए-गवारा जाने है
  • मीरे के कुछ शेर
  1. दिल वो नगर नहीं कि फिर आबाद हो सके पछताओगे सुनो हो , ये बस्ती उजाड़कर
  2. मैं रोऊँ तुम हँसो हो, क्या जानो 'मीर' साहब
    दिल आपका किसू से शायद लगा नहीं है
shaalaa.com
गज़ल
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 9: फ़िराक गोरखपुरी (रुबाइयाँ, गज़ल) - अभ्यास [पृष्ठ ६०]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Aaroh Class 12
अध्याय 9 फ़िराक गोरखपुरी (रुबाइयाँ, गज़ल)
अभ्यास | Q 2. | पृष्ठ ६०
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×