हिंदी

गबरू हर सातवें खाने में कूद रहा था। बन्नी हर पाँचवें खाने में कूद रही थी। टर्रू हर चौथे खाने में कूद रहा था। गबरू ने 90 वाले खाने से कूदना शुरू किया। बन्नी ने 99 वाले खा - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

गबरू हर सातवें खाने में कूद रहा था। बन्नी हर पाँचवें खाने में कूद रही थी। टर्रू हर चौथे खाने में कूद रहा था।

गबरू ने 90 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

बन्नी ने 99 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

टर्रू ने 106 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

बन्नी की दसवीं छलाँग ______ वाले खाने पर है। 

संख्यात्मक

उत्तर

बन्नी की दसवीं छलाँग 149 वाले खाने पर है। 

shaalaa.com
संख्याओं की उछल कूद
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 2: संख्याओं की उछल कूद - ये चले कूदते फाँदते... [पृष्ठ २०]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 3
अध्याय 2 संख्याओं की उछल कूद
ये चले कूदते फाँदते... | Q 1 | पृष्ठ २०

संबंधित प्रश्न

राधिका, गौरी, विक्की, इंदिरा और सुनील इमली के बीज इकट्ठा कर रहे थे।

सुनील ______ बीज और इकट्ठे करेगा तो उसके बीज विक्की के बराबर हो जाएँगे। 


अंदाज़ा लगाओ कि गोले के अंदर कितनी बिंदियाँ हैं। अब उन्हें गिनो और देखो कि तुम्हारा अंदाज़ा कितना सही है। अलग-अलग गोले बनाकर यह खेल अपने दोस्तों के साथ खेलो और देखो कि कौन सबसे अच्छा अंदाजा लगाता है।


नीचे दिए गए खाली स्थान को भरेंः

इन खिलाड़ियों को शतक बनाने के लिए कितने रनों की जरूरत होगी?

 

रन बनाए

शतक बनाने के लिए रनों की जरूरत

खिलाड़ी 1

93

______

खिलाड़ी 2

97

______

खिलाड़ी 3

89

______

खिलाड़ी 4

99

______


गबरू हर सातवें खाने में कूद रहा था।

बन्नी हर पाँचवें खाने में कूद रही थी।

टर्रू हर चौथे खाने में कूद रहा था।

गबरू ने 90 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

बन्नी ने 99 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

टर्रू ने 106 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

टर्रू की दसवीं छलाँग ______ वाले खाने पर है। 


2 कदम पीछे कूदो
262, 260, 258, ______, ______, ______, ______. 


इस पैटर्न को आगे बढ़ाओ -

550, 560, 570, ______, ______, ______, ______. 


इस पैटर्न को आगे बढ़ाओ -

910, 920, 930, 940, ______, ______, ______, ______. 


______ ब्लॉक


मेरी जेब में कौन-कौन से कार्ड होंगे अगर मैंने लिखा -

260 → 


जब मेरी जेब में कार्ड थे। मुझे पता था कि मैंने 20 सितारों को गिना है। अब आपको बताते हैं कि प्रत्येक मामले में गिने जाने वाले सितारों की संख्या। रिक्त स्थान में उत्तर लिखें।

 


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×