Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए:
लुट्टन पहलवान ढोल को ही अपना गुरु क्यों मानता था?
लघु उत्तरीय
उत्तर
लुट्टन जब पहलवानी करने दंगल में जाता है, तो ढोल की आवाज गूंजती है। इस आवाज से उसके भीतर साहस और ऊर्जा का संचार होता है। ढोल की हर थाप में वह एक निर्देश महसूस करता है, जो उसे अगला दांव खेलने के लिए प्रेरित करती है। इसी कारण वह ढोल को अपना गुरु मानता है। पहलवानी के दौरान ढोल की थाप उसे मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाती थी, जिससे वह इसे अपना गुरु मानने लगा।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?