Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए:
'काले मेघा पानी दे' पाठ में बारिश करवाने के लिए कौन सा अंतिम उपाय किया जाता है? लेखक इसके लिए क्यों तैयार नहीं होता और जीजी किन तर्कों से इसे सही ठहराती हैं?
उत्तर
'काले मेघा पानी दे' पाठ में बारिश करवाने के लिए अंतिम उपाय इंद्र देवता को पानी चढ़ाना होता है। बारिश करवाने के लिए लोग इंद्र देवता से प्रार्थना करते हैं। बाद में इंद्र सेना कीचड़ और पानी में लथपथ होकर वर्षा की गुहार लगाती थी। जीजी लेखक को समझाती हैं कि अगर हम इंद्र भगवान को पानी नहीं देंगे, तो वे हमें पानी कैसे देंगे? ऋषियों ने भी दान को महान बताया है। किसान भी तीस-चालीस मन गेहूँ उगाने के लिए पाँच-छह सेर अच्छा गेहूँ बोता है। इसी प्रकार, हम अपने घर का पानी इन पर फेंककर बुवाई करते हैं। इसे बीज बनाकर पानी देना कहते हैं, और फिर काले मेघों से पानी माँगते हैं।