Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए:
'काले मेघा पानी दे' पाठ में मेढक मंडली पर लोगों द्वारा सहेजे गए पानी को फेंकने को पानी की निर्मम बरबादी क्यों कहा गया है?
लघु उत्तरीय
उत्तर
'काले मेघा पानी दे' पाठ में मेंढक मंडली पर लोगों द्वारा सहेजे गए पानी को फेंकना पानी की निर्मम बर्बादी माना गया है क्योंकि सूखे की स्थिति में, जहाँ लोग प्यास से मर रहे होते हैं, वहाँ पानी फेंकना अत्यंत गलत है। लोग बड़ी कठिनाई से पीने के लिए बाल्टी भर पानी जुटाते हैं, वहाँ इस पानी को यू ही फेंक देना अनुचित है। ऐसे समय में पानी का उपयोग सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि इसकी बर्बादी से प्यास और संकट और भी गंभीर हो सकता है। उस पानी को मेंढक मंडली पर फेंक देना पानी की गंभीर बर्बादी का प्रतीक है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?