Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए:
'शिरीष के फूल' पाठ में लेखक ने शिरीष, अवधूत और गांधी जी को एक ही श्रेणी में क्यों रखा है? पाठ के अनुसार इस समानता का आधार स्पष्ट कीजिए।
उत्तर
शिरीष की तुलना अवधूत से इसलिए की गई है क्योंकि जैसे अवधूत या संन्यासी सुख-दुःख और लाभ-हानि की चिंता से परे रहता है, उसी प्रकार शिरीष का पेड़ भी धूप और आँधी की परवाह किए बिना अडिग खड़ा रहता है। शिरीष का फूल अपनी कोमलता और साधारणता के बावजूद अपनी पहचान बनाए रखता है, अवधूत सांसारिक मोह-माया से परे होता है, और गांधी जी सरलता और सादगी के प्रतीक हैं। इसी प्रकार गांधी जी भी ब्रिटिश सरकार की अन्यायपूर्ण और दमनकारी नीतियों के विरुद्ध अपने सिद्धांतों की रक्षा के लिए दृढ़तापूर्वक खड़े रहे। लेखक के अनुसार, इनकी समानता का आधार उनकी विनम्रता, सादगी, और भीतर छिपी गहरी शक्ति है। ये साधारण दिखते हुए भी अपनी महानता से दुनिया को प्रेरित करते हैं।