Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गद्य खंड पर आधारित प्रश्न का उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए:
अपने ही गाँव में पहुँचकर हरगोबिन के दिशा भ्रमित होने का कारण बताइए।
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
हरगोबिन के दिशा भ्रमित होने का कारण उसकी मानसिक असमंजस और गहरी चिंता थी। बड़ी बहुरिया का संदेश माँ को न सुना पाने का बोझ उसे लगातार परेशान कर रहा था। साथ ही, बड़ी बहुरिया के गाँव छोड़कर चले जाने की कल्पना ने उसे और अधिक व्यथित कर दिया, जिससे उसका मन भारी हो गया। इसी मानसिक तनाव और उलझन के कारण उसे अपने ही गाँव के परिचित स्थान-नदी, झोंपड़ी आदि को पहचानने में कठिनाई होने लगी। गहन चिंता ने उसकी मानसिक स्थिति को इस कदर प्रभावित किया कि वह बेहोशी जैसी अवस्था में पहुँच गया। भावनात्मक दबाव और असमंजस ने उसकी दिशा पहचानने की क्षमता को कमजोर कर दिया, जिससे वह अपने गाँव में भी दिशाभ्रमित हो गया।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?