Advertisements
Advertisements
प्रश्न
घोषणात्मक एवं प्रक्रियामूलक स्मृतियों में क्या अंतर है?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
- घोषणात्मक स्मृतियाँ -
समी सूचनाएँ जिनमें तथ्य, नाम, निधि हैं जैसे - रिक्शा के तीन पहिए होते हैं, भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ, मेंढ़क उभयचर प्राणी है, तथा आप और आपके मित्र का एक ही नाम है, घोषणात्मक स्मृति के अंग है। घोषणात्मक स्मृति से संबंधित तथ्यों का शाब्दिक वर्णन किया जा सकता है। - प्रक्रियामूलक स्मृतियाँ -
दूसरी ओर, प्रक्रियामूलक स्मृति उन स्मृतियों से संबंधित है जिनमें किसी कार्य को घुरा करने के लिए कुछ कौशल की आवश्यकता होती हैं; जैसे - साइकिल चलाना, बास्केटबॉल खेलना, चाय बनाना इत्यादि। प्रक्रियामूलक स्मृति को सहजता से वर्णित नहीं किया जा सकता।
shaalaa.com
दीर्घकालिक स्मृति के प्रकार
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?