Advertisements
Advertisements
प्रश्न
हमारी सुविधा के लिए पवनों तथा जल ऊर्जा के पारपंरिक उपयोग में किस प्रकार से सुधार किए गए हैं?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
पुराने जमानो मे कुएँ से पानी को उठाने या खीचने जैसे यांत्रिक कार्यो करने के लिए पवन ऊर्जा के उपयोग किया जाता था। इसके लिए पवन-चक्कियों का उपयोग किया जाता था। लेकिन अब बिजली पैदा करने के लिए पवन-चक्कियों का इस्तेमाल किया जाता है। वायु की गतिज ऊर्जा को फसाया जाता है और ब्लेड की घूर्णी गति के मदद से उसको बिजली में रूपांतरित किया जाता है।
इस तरहा पुराने दिनों मे झरने सभावित ऊर्जा का स्त्रोत थे। लेकिन अब जैसे झरने की संख्या घटने लगी है, पानी में बांधो का निर्माण करके संभावित ऊर्जा को संरक्षित किया जाता है।
shaalaa.com
ऊर्जा के पारंपरिक स्त्रोतों के उपयोग के लिए प्रौद्योगिकी में सुधार - पवन ऊर्जा
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?