Advertisements
Advertisements
प्रश्न
हर खेल में कुछ नियम होते हैं। वह खेल उन नियमों के अनुसार ही खेला जाता है। अगर उन नियमों में कुछ बदलाव कर दिया जाए, तो देखें खेल में क्या बदलाव आता है। जैसे- क्रिकेट में विकेट पर से गुल्लियों के गिरने पर बल्लेबाज़ आउट हो जाता है। सोचो, अगर नियम हो कि एक ही बार में तीनों विकेट गिर जाएँ, तो पूरी टीम ही आउट हो जाएगी। इस नियम के अनुसार खेलकर देखो। कुछ अलग-अलग खेलों के नियम तुम भी बनाओ और खेल कर देखो।
उत्तर
स्वंय करो।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तुम्हारे यहाँ कबड्डी की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
क्या तुम्हारे पास खेलों के झगड़े निपटाने के तरीके हैं?
श्यामला ने पूरी टीम को एक बार में ही आउट कर दिया। इसका चित्र कॉपी में बनाकर दिखाओ।
कबड्डी में श्यामला के बीच की लाइन छूने से सब आउट हो गए थे। ऐसे कौन-कौन से खेल हैं, जिनमें बीच की लाइन का महत्व होता है?
ऐसे कौन-से खेल हैं, जिनमें खिलाड़ी के अलावा रंगों या चीज़ों को छूते हैं?
क्या तुम कबड्डी खेलते हो?
क्या तुम्हारे स्कूल में लड़कियों की कबड्डी की टीम है?
क्या तुमने किसी कोच से कोई खेल सीखा है? कौन-सा?
क्या तुम किसी को जानते हो, जिसने किसी कोच से कोई खेल सीखा हो?
मान लो, 15 बच्चों को दो टीमों में बाँट कर खो-खो खेलना है। दोनों टीमों में सात-सात खिलाड़ी होंगे। एक खिलाड़ी बच जाएगा, नहीं तो टीमें बराबर नहीं हो पाएँगी। ऐसा होने पर तुम क्या करते हो? क्या तुम कभी बीच का बिच्छू बने हो? उसके बारे में बताओ।