Advertisements
Advertisements
प्रश्न
‘हरे घोड़े’ के संदर्भ में बीरबल की चतुराई का वर्णन करो।
उत्तर
बादशाह अकबर बीरबल की बुद्धिमानी की परीक्षा लेना चाहते थे इसलिए यह जानते हुए भी कि संसार में कहीं भी हरे रंग का घोड़ा नहीं है फिर भी वे बीरबल को हरे रंग का घोड़ा लाने के लिए एक सप्ताह का समय देते हैं। बीरबल बादशाह का आदेश स्वीकार कर घोड़े की तलाश में इधर-उधर घूमते हैं और आठवें दिन बादशाह से कहते हैं कि उन्होंने हरे रंग का घोड़ा खोज लिया है, लेकिन उस घोड़े को देखने के लिए बादशाह को उसके मालिक की दो शर्तों माननी पड़ेगी। पहली शर्त यह है कि बादशाह को घोड़ा लेने वहाँ स्वयं ही जाना पड़ेगा तथा दूसरी शर्त यह है कि घोड़े का रंग दूसरे घोड़ों से अलग है, तो उसे देखने का दिन भी अलग होना चाहिए यानि सप्ताह के सात दिनों के अलावा घोड़े को किसी भी दिन देख सकते हैं। इन शर्तों को सुनकर बादशाह निरुत्तर हो जाते हैं और इस प्रकार 'हरे घोड़े' के संदर्भ में बीरबल अपनी चतुराई से बादशाह की परीक्षा में सफल हो जाते हैं।