Advertisements
Advertisements
प्रश्न
हृदय के उस कक्ष का नाम भी लिखिए जो विऑक्सीजनित रुधिर ग्रहण करता है तथा उल्लेख कीजिए कि इस कक्ष से विऑक्सीजनित रुधिर को ऑक्सीजनित होने के लिए फुफ्फुस (फेफड़ों) तक किस प्रकार भेजा जाता है।
लघु उत्तरीय
उत्तर
दायाँ आलिंद शरीर से श्रेष्ठ महाशिरा और निम्न महाशिरा के माध्यम से विऑक्सीजनित रक्त प्राप्त करता है। इसके बाद, यह रक्त दाएँ निलय में पंप किया जाता है। दायाँ निलय संकुचित होकर इस रक्त को फुफ्फुसीय धमनी के माध्यम से फेफड़ों में ऑक्सीजन ग्रहण करने के लिए भेजता है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?