Advertisements
Advertisements
प्रश्न
‘इफ़्फ़न के पिता के तबादले के बाद टोपी शुक्ला का अकेलापन और महंत और भाईयों के दुर्व्यवहार के कारण ‘हरिहर काका’ का मौन धारण वर्तमान समाज की ऐसी सच्चाई है, जिससे आज बहुत से लोग पीड़ित हैं।’ इस स्थिति से निकलने में आप ऐसे लोगों को क्या सुझाव देंगे?
उत्तर
इफ़्फ़न के चले जाने से टोपी बेहद अकेला महसूस करने लगा और उसके जीवन में फिर कभी ऐसी गहरी दोस्ती नहीं हो पाई। दूसरी ओर, हरिहर काका भी अपने भाइयों के धोखे से आहत होकर निराश हो गए। टोपी और हरिहर काका की यह उदासीनता उनके जीवन में आए खालीपन और दूसरों पर अत्यधिक भरोसा करने का परिणाम थी। इन दोनों का अकेलापन अन्य लोगों और परिवारजनों की उपेक्षा के कारण बढ़ गया। यदि टोपी को अन्य सहपाठियों या भाई-बहनों का सहारा मिला होता, तो वह इस स्थिति से उबर सकता था। ऐसे समय में व्यक्ति को भावनात्मक रूप से खुद को मजबूत बनाना चाहिए। अपनी रुचि के कामों में मन लगाना, नए लोगों से मिलना, दोस्त बनाना, या घूमने-फिरने जैसी गतिविधियों के जरिए अकेलेपन को दूर किया जा सकता है। यदि कोई हमें सहारा न दे, तो हमें खुद दूसरों का सहारा बनने की कोशिश करनी चाहिए। इससे न केवल हम खुद को संभाल पाएंगे, बल्कि दूसरों को भी मदद कर सकेंगे।
संबंधित प्रश्न
कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है और इसके क्या कारण हैं?
ठाकुर बाड़ी के प्रति गाँव वालों के मन में अपार श्रद्धा के जो भाव हैं उससे उनकी किस मनोवृत्ति का पता चलता है?
हरिहर काका के मामले में गाँव वालों की क्या राय थी और उसके क्या कारण थे?
यंत्रणाओं के बीच जी रहे हरिहर काका की तुलना लेखक ने किससे की है और क्यों ?
लेखक के गाँव का संक्षिप्त परिचय दीजिए।
लेखक ठाकुरबारी से घनिष्ठ संबंध क्यों न बना सका?
हरिहर काका ने अपना गुस्सा घर की औरतों पर किस तरह उतारा? उनकी इस प्रतिक्रिया को आप कितना उचित समझते हैं?
ठाकुरबारी से लौटे हरिहर काका सुखद आश्चर्य में क्यों पड़ गए?
ठाकुरबारी से छुड़ाकर लाए गए हरिहर काका की सुरक्षा के लिए उनके भाइयों ने क्या-क्या प्रबंध किए?
ठाकुरबारी से छुड़ाकर लाए गए हरिहर काका अपने घर के किस वातावरण से अनजान थे?
‘हरिहर काका’ नामक पाठ में लेखक ने ठाकुरबारी की स्थापना एवं उसके बढ़ते कलेवर के बारे में क्या बताया है?
महंत जी ने हरिहर काका की ज़मीन हड़पने के लिए धर्म, मोह और माया का सहारा किस तरह लिया? उनका ऐसा करना आप कितना उचित मानते हैं?
लोभी महंत एक ओर हरिहर काका को यश और बैकुंठ का लोभ दिखा रहा था तो दूसरी ओर पूर्व जन्म के उदाहरण द्वारा भय भी दिखा रहा था। स्पष्ट कीजिए।
महंत की बातें सुनकर हरिहर काका किस दुविधा में फँस गए? पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
‘हरिहर काका’ कहानी वृद्धों के प्रति संवेदनहीन होते समाज की कथा है।' इस कथन को कहानी के आधार पर उदाहरण सहित सिद्ध कीजिए।