Advertisements
Advertisements
प्रश्न
इस कविता में एक ऐसी रात की बात की गई है जिस रात को कुछ अनोखी घटना घटी थी।
उस रात को और क्या-क्या हुआ होगा? अपने साथियों से बातचीत करके लिखो।
उत्तर
उस रात को बाघ आने से गांव में हडबड़ी मच गई होंगी। लोग बाग को भगाने के लिए इकट्ठा हो गए होंगे। साथ ही डर के मारे समूह बना कर घूम रहे होंगे। बच्चों को घरों के अंदर बंद कर दिया गया होगा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
“वो इधर से निकला, उधर चला गया”
यह बात कौन किसे बता रहा होगा?
“वो इधर से निकला, उधर चला गया”
तुम्हें यह उत्तर कविता की किन पंक्तियों से पता चला?
कक्षा 2 की रिमझिम में अखबार में छपा एक समाचार दिया गया है। साथ में उस समाचार के आधार पर लिखी एक कहानी भी दी गई है। उसे एक बार फिर से पढ़ो।
इस कविता में एक ऐसी रात की बात की गई है जिस रात को कुछ अनोखी घटना घटी थी।
उस रात को कौन-सी अनूठी बात हुई थी?
"बाघ कहीं काम नहीं करता, न किसी दफ्तर में, न कॉलेज में"
बाघ दिन भर क्या-क्या करता होगा? कहाँ-कहाँ जाता होगा? अपने साथियों के साथ मिलकर जानकारी एकत्रित करो। फिर चर्चा करके उस पर एक चित्रात्मक पुस्तक तैयार करो। इसे तुम अपने पुस्तकालय में भी रख सकते हो।
वो इधर से निकला उधर चला गया
वो आँखें फैलाकर बतला रहा था।
नीचे आँख से जुड़ा कुछ और मुहावरा दिया गया हैं, वाक्य में इसका इस्तेमाल करो।
आँख मूंदना
वो इधर से निकला उधर चला गया
वो आँखें फैलाकर बतला रहा था।
नीचे आँख से जुड़ा कुछ और मुहावरा दिया गया हैं, वाक्य में इसका इस्तेमाल करो।
आँखें भर आना
वो इधर से निकला उधर चला गया
वो आँखें फैलाकर बतला रहा था।
नीचे आँख से जुड़ा कुछ और मुहावरा दिया गया हैं, वाक्य में इसका इस्तेमाल करो।
आँख बचाना
वो इधर से निकला उधर चला गया
वो आँखें फैलाकर बतला रहा था।
नीचे आँख से जुड़ा कुछ और मुहावरा दिया गया हैं, वाक्य में इसका इस्तेमाल करो।
सिर-आँखों पर बैठाना
पाँच साला बेटू ने हमें फिर से आगाह किया। ‘आगाह किया’ का मतलब क्या हो सकता है?
कविता में इनमें से कौन-सा भाव झलकता है?
किन-किन पंक्ति/शब्द से ये भाव व्यक्त हो रहे हैं?
आश्चर्य
किन-किन पंक्ति/शब्द से ये भाव व्यक्त हो रहे हैं?
डर
किन-किन पंक्ति/शब्द से ये भाव व्यक्त हो रहे हैं?
अविश्वास
जब हम कविता के ज़रिए कोई बात कहते हैं तो आम तौर पर शब्दों के क्रम को बदल देते हैं।
जैसे कविता का शीर्षक “बाघ आया उस रात” गद्य में “उस रात बाघ आया” होगा। ऐसा क्यों किया जाता होगा?
इस किताब की दूसरी कविताएँ भी पढ़ो और शब्दों के क्रम में आए बदलाव पर गौर करो। ऐसे ही कुछ वाक्यों की सूची भी बनाओ।
क्या शब्दों के क्रम में बदलाव अख़बार की खबरों में भी आता है? नीचे बने कोलाज को देखो और बताओ।