Advertisements
Advertisements
प्रश्न
इस पर कुल कितने वर्ग बनाए जा सकते हैं?
उत्तर
इस पर 30 वर्ग की व्यवस्था की जा सकती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
इन मज़ेदार डाक टिकटों को देखो।
डाक टिकट A 1 cm भुजा वाले कितने वर्गों को ढकता है?
और डाक टिकट B?
इन मज़ेदार डाक टिकटों को देखो।
कौन से दो डाक टिकटों का क्षेत्रफल एक जैसा है?
हरेक डाक टिकट का क्षेत्रफल कितना है? ______ वर्ग cm
इन मज़ेदार डाक टिकटों को देखो।
सबसे छोटे डाक टिकट का क्षेत्रफल ______ वर्ग cm है।
सबसे छोटे डाक टिकट और सबसे बड़े डाक टिकट के क्षेत्रफल का अंतर ______ वर्ग cm है?
किसका क्षेत्रफल कम है - दो पाँच रूपये के नोट एक साथ या 100 रूपये का एक नोट?
अपनी हथेली को अगले पृष्ठ पर चौकोर खानों पर दिखाओ:
तुम यह कैसे मालूम करोगे कि किसकी हथेली बड़ी है - तुम्हारी या तुम्हारे दोस्त की?
तुम्हारी हथेली का क्षेत्रफल कितना है? ______ वर्ग cm
तुम्हारे दोस्त की हथेली का क्षेत्रफल कितना है? ______ वर्ग cm
किसके पैर का निशान बड़ा है - तुम्हारा या तुम्हारे दोस्त का?
अंदाज़ा लगाओ कि किस जानवर के पैर के निशान का क्षेत्रफल तुम्हारे पैर के निशान के क्षेत्रफल के बराबर होगा? चर्चा करो।
इसलिए 'अ' टुकड़े का क्षेत्रफल = ______ वर्ग सेंटीमीटर
इसी तरह 'ब' टुकड़े का क्षेत्रफल पता करो।
आयत का कुल क्षेत्रफल कितना है? ______ वर्ग सेंटीमीटर
तुम यह खेल एक मैदान में खेल सकते हो। एक वर्ग मीटर के दो वर्ग बनाओ। अपनी कक्षा को दो भागों में बाँट लो। हम खेलने के लिए तैयार हैं।
कितने उसमे खड़े हो सकते हो?
नसरीना एक किसान है जो अपनी जमीन को अपने तीन बच्चों चुमकी, झुमरी और इमरान के बीच बराबर बाँटना चाहती है। वह जमीन को इस तरह बाँटना चाहती है कि हरेक के हिस्से में एक-एक पेड़ आ जाए। उसकी जमीन कुछ इस तरह दिखती है :
क्या तुम जमीन को बराबर हिस्सों में बाँट सकते हो? करके दिखाओ कैसे बाँटोगे। याद रखो कि हरेक को एक पेड़ मिलना चाहिए। हर बच्चे की जमीन को अलग रंग से रँगो।
अगर इस चित्र में बने हर छोटे वर्ग को 1 वर्ग मीटर के बराबर मान लिया जाए,तो हर बच्चे के हिस्से में कितनी आएगी? ______ वर्ग मीटर
छेगु की पत्नी ने उसे तार से गोला (वृत्त) बनाने को कहा। वह जानती थी इसका क्षेत्रफल 800 वर्ग मीटर है।
चेगु ने किसी आयत को क्यों नहीं चुना? समझाओ।
उसने खेत (क) 95 रूपए एक वर्गमीटर के हिसाब से ख़रीदा, खेत (ख) 110 रूपए एक वर्गमीटर के हिसाब से और खेत (ग) 120 रूपए एक वर्गमीटर के हिसाब से ख़रीदा।
पता करो तीनों खेतों की कीमत क्या होगी?
एक स्कूल के 352 बच्चे कैंप में गए। हर तंबू में 4 बच्चों को ठहराया गया।
हर तंबू में कितने बच्चे ठहरेंगे | |
उन्हें कुल कितने तंबुओं की ज़रूरत होगी? | |
स्कूल में कुल मिलाकर कितना बच्चे हैं? |
निम्नलिखित आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए:
निम्नलिखित आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए:
निम्नलिखित आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए:
निम्नलिखित आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए:
निम्नलिखित आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए:
सबीना अपने कमरे में, जिसकी लंबाई 4 m और चौडाई 3 m है, वर्गाकार टाइल लगवाना चाहती है। यदि प्रत्येक वर्गाकार टाइल की भुजा 20 m है तो उसके कमरे के फर्श पर लगने वाली टाइलों की संख्या ज्ञात कीजिए।
दी गई आकृति को आयतों में विभाजित करके इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
एक आयत जिसकी लंबाई 5 cm व चौड़ाई 3 cm है, का क्षेत्रफल ______ है।
एक पत्रिका 300 रु प्रति 10 वर्ग सेंटीमीटर की दर से विज्ञापन शुल्क लेती है। एक कंपनी ने आधा पृष्ठ विज्ञापन के लिए आदेश देना तय किया। यदि पत्रिका का प्रत्येक पृष्ठ 15 cm ×24 cm माप का हो तो कंपनी को इसके लिए कितनी रकम देनी पड़ेगी?