Advertisements
Advertisements
प्रश्न
इसी तरह , ये कुल कितनी बोतलें हैं?
______ गुना ______ = ______ बोतलें
उत्तर
4 गुना 5 = 20 बोतलें
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
+ के चिन्ह का इस्तेमाल करके दोबारा लिखो।
8 × 9 बराबर है ______ का ______ गुना या ______ + ______ + ______ +______
बताओ कि ये कितना गुना हैं!
6 + 6 + 6 = ______ × ______ = ______
एक रेल के डिब्बे में 8 पहिए हैं। 6 डिब्बों में कितने पहिए होंगे?
ये पैटर्न देखो और पूरा करो।
3, 6, 9, ______, ______, ______.
कुल कितने?
एक बक्से में 6 सेब हैं। सात बक्सों में कुल मिलाकर कितने सेब हो जाएँगे?
गुणा करें
23 × 9 =
गुणा करें
24 × 5 =
पहले अंदाजा लगाओ फिर गुणा करो:
एक डिजाइन में 3 फूल हैं। कपडे के एक टुकड़े में ऐसे 17 डिज़ाइन हैं। उस कपडे पर कुल कितने फूल बने होंगे?
पहले जवाब का अंदाजा लगाओ, फिर इसे गुना करके देखो तुम्हारा अंदाजा कितना सही है?
73 × 11 = ______
पहले जवाब का अंदाजा लगाओ, फिर इसे गुना करके देखो तुम्हारा अंदाजा कितना सही है?
54 × 12 = ______