Advertisements
Advertisements
प्रश्न
जल में निहित जीवन के विविध भावों को आत्मसात करते हुए रसास्वादन कीजिए।
उत्तर
गजलकार डॉ. राहत इंदौरी की गजलों में जीवन के विभिन्न भावों का चित्रण हुआ है। आपकी गजलों में सकारात्मकता, संवेदनशीलता, मैत्री भाव, विश्वास, सीख, दोगलेपन की प्रवृत्ति आदि के दर्शन होते हैं। कवि बड़े स्वाभाविक ढंग से अपने दोस्त से अपना कहना मानने और इस समय-समय पर शिकवा करने और बुरी बात का बुरा मानने के लिए कहता है। कवि सामान्य जनों के प्रति संवेदनशील है। यह बात वह देवताओं के अवतार के साथ फकीरों के सिलसिले की बात कहकर व्यक्त करता है। कवि अपने दोस्त को अपने बारे में विश्वास दिलाने की बात 'गाहे-गाहे मेरा कहा भी मान', 'फर्ज कर और मुझे भला भी मान' तथा 'मेरी बातों से कुछ सबक भी इले' आदि पंक्तियों में बहुत स्वाभाविक ढंग से कहता है। कवि की 'हमको भी साँपों का मंत्र आता है' पंक्ति से उसका साहस झलकता है, तो 'बचकर रहना एक कातिल से' में वह लोगों को सचेत कर रहा है छुपे हुए दुश्मनों से। इसी तरह कवि कपड़ों पर इत्र लगाकर लोगों के मस्तिष्क में जहर भरने वाले व्यक्ति की दोगलेपन की बात उजागर करता है। कवि की गजलों के शेर जीवन की वास्तविकता के दर्शन कराते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
‘देश की रक्षा-मेरा कर्तव्य’, इसपर अपना मत स्पष्ट कीजिए ।
जानकारी दीजिए :
‘तार सप्तक’ केदो कवियों के नाम -
‘‘जिनकी रख्या तूँ करैं ते उबरे करतार’’, इस पंक्ति का भाव स्पष्ट कीजिए।
‘संत दादू के मतानुसार ईश्वर सबमें है’, इस आशय को व्यक्त करने वाली पंक्तियाँ ढूँढ़कर उनका भावार्थ स्पष्ट कीजिए।
‘प्रेम और स्नेह मनुष्य जीवन का आधार है’, इस संदर्भ में अपना मत लिखिए।
ईश्वर भक्ति तथा प्रेम के आधार पर साखी के प्रथम छह पदों का रसास्वादन कीजिए।
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए -
वह निर्भीक व्यक्ती देश में सुधार करता घूमता था।
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए -
हमारा तो सबसे प्रीती है।
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए -
तुम जूठेसाबित होगा।
लिखिए :
निम्नलिखित शब्दों से संबंधित पद में समाहित एक-एक पंक्ति लिखिए -
(१) फल : __________________
(२) व्यंजन : __________________
(३) पान : __________________
निम्नलिखित पंक्तियों का भाव सौंदर्य स्पष्ट कीजिए -
‘‘जलपुट आनि धरनि पर राख्यौ।
गहि आन्यौ वह चंद दिखावै।।’’
निम्नलिखित पंक्तियों का भावार्थ स्पष्ट कीजिए -
‘‘रचि पिराक, लड्डू, दधि आनौ।
तुमकौं भावत पुरी सँधानौं।।’’
‘माँ ममता का सागर होती है’, इस उक्ति में निहित विचार अपनेशब्दों में लिखिए।
बाल हठ और वात्सल्य के आधार पर सूर के पदों का रसास्वादन कीजिए।
निम्नलिखित असत्य कथनों को कविता के आधार पर सही करके लिखिए –
जो कुछ निद्रित अपलक है, वह तुम्हारा असंवेदन है।
निम्नलिखित असत्य कथनों को कविता के आधार पर सही करके लिखिए –
अब यह आत्मा बलवान और सक्षम हो गई है और छटपटाती छाती को वर्तमान में सताती है।
जाने क्या रिश्ता है, जाने क्या नाता है, जितना भी उँडेलताहूँ, भर-भर फिर आता है,' इन पंक्तियों का आशय स्पष्ट कीजिए।
जानकारी दीजिए :
मुक्तिबोध जी की कविताओं की विशेषताएँ।
निम्नलिखित अलंकारों से युक्त पंक्तियाँ लिखिए :
वक्रोक्ति -
उत्तर लिखिए:
‘स्वागत है’ काव्य मेंदी गई सलाह। ______
उत्तर लिखिए :
प्रथम स्वागत करते हुए दिलाया विश्वास ____________
उत्तर लिखिए:
‘मारीच’ से बना शब्द ____________
‘विश्वबंधुत्व आज के समय की आवश्यकता’, इसपर अपने विचार लिखिए ।
मातृभूमि की महत्ता को अपनेशब्दों मेंव्यक्त कीजिए।
जानकारी दीजिए :
प्रवासी साहित्य की विशेषता -
गजल में प्रयुक्त विरोधाभास वाली दो पंक्तियाँ ढूँढ़कर उनका अर्थ लिखिए।
जानकारी दीजिए:
डॉ. राहत इंदौरी जी की गजलों की विशेषताएँ।