Advertisements
Advertisements
प्रश्न
जब हम नेत्र से किसी वस्तु की दूरी को बढ़ा देते हैं तो नेत्र में प्रतिबिंब-दूरी का क्या होता है?
उत्तर १
नेत्र के सामने किसी वस्तु को 25 cm तथा अनंत के बीच कहीं भी रखें, प्रतिबिंब सदैव दृष्टिपटल पर ही बनेगा। अत: नेत्र से वस्तु की दूरी बढ़ाने पर भी प्रतिबिंब-दूरी अपरिवर्तित रहती है।
उत्तर २
चूँकि आँखों का आकार बढ़ या घट नहीं सकता, इसलिए प्रतिबिंब की दूरी स्थिर रहती है। जब हम आँख से किसी वस्तु की दूरी बढ़ाते हैं, तो आँख में प्रतिबिंब की दूरी नहीं बदलती है। वस्तु की दूरी में वृद्धि की भरपाई नेत्र लेंस की फोकल लंबाई में परिवर्तन से होती है। आँखों की फोकल लंबाई इस तरह बदलती है कि प्रतिबिंब हमेशा आँख के दृष्टिपटल पर बनती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नेत्र की समंजन क्षमता से क्या अभिप्राय है?
मानव नेत्र की सामान्य दृष्टि के लिए दूर बिंदु तथा निकट बिंदु नेत्र से कितनी दूरी पर होते हैं?
मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है।
सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी होती है, लगभग-
अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है-
सामान्य नेत्र 25 cm से निकट रखी वस्तुओं को सुस्पष्ट क्यों नहीं देख पाते?
हम पास की वस्तुओं और दूर की वस्तुओं को भी देखने योग्य कैसे बन जाते हैं?