हिंदी

जब जमाल साहब और नसीरुद्दीन हुसैन साहब के घर से बाहर निकले तो उन्होंने अपनी बेगम को नसीरुद्दीन और जमाल साहब से मुलाकात का किस्सा सुनाया। - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

जब जमाल साहब और नसीरुद्दीन हुसैन साहब के घर से बाहर निकले तो उन्होंने अपनी बेगम को नसीरुद्दीन और जमाल साहब से मुलाकात का किस्सा सुनाया। उन दोनों के बीच में क्या बातचीत हुई होगी? लिखकर बताओ।

बेगम – कौन आया था?

हुसैन साहब – नसीरुद्दीन अपने दोस्त के साथ आया था।

बेगम – __________________

संक्षेप में उत्तर

उत्तर

बेगम – दोस्त का नाम क्या था?

हुसैन – जमाल । वह उसका बहुत पुराना दोस्त था।

बेगम – तब, क्या-क्या बातें हुई?

हुसैन – तुम तो जानती ही हो नसीरुद्दीन को। क्या खूब इंसान है।

बेगम – इसका मतलब है उसने फिर कुछ मजेदार बात कही होगी।

हुसैन – हाँ, हाँ तुमने ठीक अनुमान लगाया। नसीरुद्दीन अपने दोस्त जमाल का परिचय कराते समय कह रहा था कि इन्होंने (जमाल ने अपनी ही अचकन पहन रखी है।

बेगम – तब तो जमाल साहब जरूर नसीरुद्दीन का ही अचकन पहनकर घूमने निकले होंगे।

हुसैन – मुझे भी ऐसा ही लगता है।

बेगम – तब तो जमाल साहब जरूर नाराज हुए होंगे।

हुसैन – उनके चेहरे से तो ऐसा ही लग रहा था।

shaalaa.com
दोस्त की पोशाक
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 5: दोस्त की पोशाक - दोस्त की पोशाक [पृष्ठ ३९]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Rimjhim Class 4
अध्याय 5 दोस्त की पोशाक
दोस्त की पोशाक | Q 1. | पृष्ठ ३९

संबंधित प्रश्न

कहानी के बारे में कोई पाँच प्रश्न बनाकर नीचे दी गई जगह में लिखो। कॉपी में उनके उत्तर लिखो।

  • __________________
  • __________________
  • __________________
  • __________________
  • __________________

नसीरुद्दीन और जमाल साहब बनठन कर घूमने के लिए निकले।

तुम बनठन कर कहाँ-कहाँ जाते हो?


तीसरे मकान से बाहर निकलकर जमाल साहब ने नसीरुद्दीन से क्या कहा होगा?


जमाल साहब अपने मामूली से कपड़ों में घूमने क्यों नहीं जाना चाहते होंगे?


नसीरुद्दीन अपनी अचकन के बारे में हमेशा क्यों बताते होंगे?


नसीरुद्दीन ने कहा, “चलो दोस्त, मोहल्ले में घूम आएँ।”

जब नसीरुद्दीन अपने दोस्त से मिले, वे उसे अपना मोहल्ला दिखाने ले गए।

जब तुम अपने दोस्तों से मिलते हो, तब क्या-क्या करते हो?


नसीरुद्दीन एक भड़कीली अचकन निकालकर लाए।

भड़कीली शब्द बता रहा है कि अचकन कैसी थी। कहानी में से ऐसे ही और शब्द छाँटो जो किसी के बारे में कुछ बताते हों। उन्हें छाँटकर नीचे दी गई जगह में लिखो।

देखें, कौन सबसे ज़्यादा ऐसे शब्द ढूंढ़ पाता है।

पुराना दोस्त ____________ ____________
____________ ____________ ____________
____________ ____________ ____________

भड़कीली, पुराना जैसे शब्द किसी के बारे में कुछ खास या विशेष बात बता रहे हैं। इसलिए इन्हें विशेषण कहते हैं।


झूठा – जूठा

इन शब्दों को बोलकर देखो। ये मिलती-जुलती आवाज़ वाले शब्द हैं। ज़रा से अंतर से भी शब्द का अर्थ बदल जाती है।

नीचे इसी तरह का कुछ शब्द का जोड़ा दिया गया हैं। इसका अर्थ अलग हैं। इस शब्द का वाक्य में प्रयोग करो।

राज - राज़


झूठा – जूठा

इन शब्दों को बोलकर देखो। ये मिलती-जुलती आवाज़ वाले शब्द हैं। ज़रा से अंतर से भी शब्द का अर्थ बदल जाती है।

नीचे इसी तरह का कुछ शब्द का जोड़ा दिया गया हैं। इसका अर्थ अलग हैं। इस शब्द का वाक्य में प्रयोग करो।

सजा - सज़ा


झूठा – जूठा

इन शब्दों को बोलकर देखो। ये मिलती-जुलती आवाज़ वाले शब्द हैं। ज़रा से अंतर से भी शब्द का अर्थ बदल जाती है।

नीचे इसी तरह का कुछ शब्द का जोड़ा दिया गया हैं। इसका अर्थ अलग हैं। इस शब्द का वाक्य में प्रयोग करो।

खोल - खौल 


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×
Our website is made possible by ad-free subscriptions or displaying online advertisements to our visitors.
If you don't like ads you can support us by buying an ad-free subscription or please consider supporting us by disabling your ad blocker. Thank you.