Advertisements
Advertisements
प्रश्न
जिन चीजों को तुम ज़्यादा खाते हो उन पर Ο लगाओ।
चावल, रागी, मक्का, बाजरा,
गेहूँ, जई, कप्पा (टैपिओका), जौ
उत्तर
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुम्हारी कक्षा में कल सबने एक जैसा खाना था? ऐसा क्यों?
चित्र में तुमने देखा कि एक बच्चे के घर खाना बना ही नहीं। यह किन कारणों से हो सकता है?
तुम्हें कैसे पता चलता है कि भूख लगी है?
जब तुम्हें भूख लगती है तब तुम्हें कैसा महसूस होता है?
दादी को दाल किस तरह से खाना पसंद है?
क्या सभी बूढ़े लोग भुट्टा नहीं खा पाते?
हम लोग अलग-अलग चीजों तो खाते ही हैं। एक ही चीज़ का इस्तेमाल करके अलग-अलग भोजन भी बनाते हैं। पता करो और लिखो कि गेहूँ और चावल से क्या-क्या बनता है?
क्या तुम्हारी पसंद-नापसंद तुम्हारे परिवार के लोगों से मिलती है?
क्या तुम्हारी पसंद-नापसंद तुम्हारे दोस्त के लोगों से मिलती है?
खाने की कुछ ऐसी चीज़ों के नाम लिखो, जो तुमने कभी नहीं खाईं, लेकिन खाने का मन करता है।