Advertisements
Advertisements
प्रश्न
जो बाज़ार में समान बेचते हैं और जो सड़कों पर सामान बेचते हैं, उनमें क्या अंतर है?
अंतर स्पष्ट करें
उत्तर
- बाजार में सामान बेचने वाले –
- बाजार में सामान बेचने के लिए छोटी तथा बड़ी दुकानें होती हैं।
- बाज़ार में दुकानें पक्की होती है जिनके पास व्यापार करने का लाइसेंस होता है।
- बाज़ार में दुकानों पर अलग-अलग चीजें बेची जाती हैं।
- ज्यादातर व्यापारी अपनी दुकान खुद सँभालते हैं और कभी-कभी वे कई लोगों को सहायक या मैनेजर के रूप में भी रख लेते हैं।
-
सड़क पर सामान बेचने वाले –
- सड़क पर सामान बेचने वालों की दुकान खंभों पर तिरपाल या प्लास्टिक चढ़ाकर बनाई जाती है। यह अस्थायी दुकान होती है।
- ये अपने ठेले या सड़क की पटरी पर प्लास्टिक बिछाकर भी काम चलाते हैं।
- सड़कों पर बनी इन अस्थायी दुकानों को पुलिस कभी भी हटाने के लिए कह सकती है।
- सड़क पर सामान बेचने वाले स्वयं अपने परिवार के साथ मिलकर सामान बनाते हैं या स्थानीय रूप से ही यह सामान बनाया जाता है।
shaalaa.com
बाज़ार में
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?