Advertisements
Advertisements
प्रश्न
इन कामों में सबसे ज़्यादा पानी जिसमें लगता है, उसे पहले लिखो। बाकी को ज़्यादा से कम के क्रम में लिखो।
कामः नहाने में, पीने में, घर धोने में, खेत में पानी देने में, आटा गूँधने में।
- ______
- ______
- ______
- ______
उत्तर
- खेत में पानी देने में
- घर धोने में
- नहाने में
- आटा गूँधने में
- पीने में
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कवि ने क्या कहा है - पानी कहाँ-कहाँ है?
ऐसे चार काम लिखो जो तुम पानी के बिना कर सकते हो।
तुमने कविता में नदी, झरने, तालाब और कुएँ के बारे में पढ़ा। इनसे हमें पानी मिलता है। तुम पानी कहाँ-कहाँ से लाते हो? तुम्हारे घर में या घर के पास इनमें से जो - जो हैं, उन पर Ο लगाओ।
झील, कुआँ, तालाब, झरना, सागर, नदी,
नहर, ट्यूबवैल, नल नलकूप, टाँका, गर्म सोता
क्या तुम कुछ नदियों के नाम जानते हो? उनके नाम लिखो।
क्या पानी लाने घर से दूर जाना पड़ता है? पानी लेन में कितना समय लगता है?
क्या आस-पास के सभी लोग पानी पाइप से ही पानी लेते हैं?
तुम्हारे घर के लिए पानी भरने का काम कौन-कौन करते हैं?
क्या ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिन्हें वहाँ से पानी भरने नहीं दिया जाता?
तुम्हारे घर में यदि किन्हीं और चीजों में पानी भरकर रखा जाता है, तो कॉपी में उनका चित्र बनाओ और नाम भी लिखो।
चित्र में दिए सभी बर्तनों में यदि ऊपर तक पानी भरा हो तो
- किस बर्तन में सबसे कम पानी होगा?
- किस बर्तन में सबसे ज्यादा पानी होगा?
- यह तुम कैसे कह सकते हो?