Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कारण बताइए-
विद्युत उपकरण से संबद्ध आग पर नियंत्रण पाने हेतु जल का उपयोग नहीं किया जाता।
उत्तर
जल सबसे अधिक प्रचलित अग्निशामक है। परन्तु जल तभी कार्य कर पाता है जब लकड़ी और कागज़ जैसी वस्तुओं में आग लगी हो। जल विद्युत का अच्छा संवाहक है। हालाँकि, अगर इसका इस्तेमाल विद्युत के उपकरणों से जुड़ी आग को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है, तो आग बुझाने वाले व्यक्ति को विद्युत का झटका लग सकता है। जल विद्युत के उपकरणों को भी नुकसान पहुँचा सकता है। तेल और पेट्रोल में लगी आग बुझाने हेतु भी जल का उपयोग उचित नहीं होता।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दहन की परिस्थितियों की सूची बनाइए।
लकड़ी और कोयला जलने से वायु का ______ होता है।
तेल द्वारा उत्पन्न आग को ______ द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
समझाइए कि CO2 किस प्रकार आग को नियंत्रित करती है।
हरी पत्तियों के ढेर को जलाना कठिन होता है परन्तु सूखी पत्तियों में आग आसानी से लग जाती है, समझाइए।