Advertisements
Advertisements
प्रश्न
काव्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए:
तुलसीदास ने दरिद्रता की तुलना किससे की है और क्यों?
लघु उत्तरीय
उत्तर
तुलसीदास ने दरिद्रता की तुलना रावण से की है क्योंकि दरिद्रता रूपी रावण को जितना दबाने की कोशिश की जाती है, यह उतना ही अधिक उभरकर सामने आता है। दरिद्रता समाज में पाप और बुराइयों को जन्म देती है, जिससे सामाजिक व्यवस्था प्रभावित होती है। इस दरिद्रता के कारण समाज में पाप और बुराइयाँ तेजी से बढ़ रही हैं। दरिद्रता, अर्थात गरीबी, ऐसी स्थिति है जिसमें लोग अत्यंत कठिनाइयों का सामना करते हैं और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हैं, जैसे लौंग पिस रहे हों। तुलसीदास इसे एक ऐसी समस्या मानते हैं, जो न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामूहिक रूप से समाज को कमजोर और अशांत बनाती है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?