Advertisements
Advertisements
प्रश्न
काव्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए:
'दिन जल्दी-जल्दी ढलता है' कविता का प्रतिपाद्य स्पष्ट कीजिए।
'दिन जल्दी-जल्दी ढलता है' कविता का प्रतिपाद्य लिखिए।
स्पष्ट कीजिए
उत्तर
इस कविता में कवि ने प्रेम की व्यग्रता और शीघ्रता से जाने की चाह को अभिव्यक्त किया है। एक ओर, पथिक अपने प्रियजनों से मिलने की आकांक्षा में तेज़ी से चलता है, और दूसरी ओर, पक्षी अपने बच्चों की चिंता में अपने पंखों में फड़फड़ाहट भर लेता है और जल्दी से अपने नीड़ की ओर लौटना चाहता है। लेकिन कवि अकेला है, उसका कोई इंतज़ार नहीं कर रहा। इसी कारण, कवि अपने कदमों में शिथिलता और मन में व्याकुलता का अनुभव करता है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?