Advertisements
Advertisements
प्रश्न
काव्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए:
'बात सीधी थी पर' कविता के आधार पर लिखिए कि कवि ने 'भाषा को सहूलियत' से बरतने की सलाह क्यों दी है।
लघु उत्तरीय
उत्तर
कवि ने भाषा को सहूलियत से बरतने की सलाह दी है, क्योंकि कभी-कभी भाषा के चक्कर में सीधी बात भी जटिल हो जाती है। हम अक्सर सरल बात को प्रभावशाली बनाने के लिए कठिन शब्दों का चयन कर लेते हैं, जिससे सीधी बात भी टेढ़ी लगने लगती है। फिर उसे सुलझाने का प्रयास करने पर वह और पेचीदा हो जाती है। इसलिए भाषा का प्रयोग सरल और सहज होना चाहिए।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?