Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कबीर ‘सुबरन कलश’ की निंदा क्यों करते हैं?
उत्तर
कबीर ‘सुबरन कलश’ की निंदा इसलिए करते हैं क्योंकि कलश तो बहुत महँगा है परंतु उसमें रखी सुरा व्यक्ति के लिए हर तरह से हानिकारक है। सुरा के साथ होने के कारण सोने का पात्र निंदनीय बन गया है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
‘कैदी और कोकिला’ कविता के आधार पर कोयल और कवि की स्थिति में अंतर स्पष्ट कीजिए।
कवि को जेल क्यों भेजा गया होगा, अपनी कल्पना के आधार पर लिखिए।
ज्ञान की आँधी का भक्त के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?
बच्चों को काम पर जाता देखकर आपके मन में जो विचार आते हैं उन्हें अपने शब्दों में लिखिए।
खेतों में खड़ी मटर के सौंदर्य का वर्णन ‘ग्राम श्री’ कविता के आधार पर कीजिए।
सरसों को 'सयानी' कहकर कवि क्या कहना चाहता होगा?
अलसी के लिए 'हठीली' विशेषण का प्रयोग क्यों किया गया है?
लता रूपी नायिका ने मेहमान से अपना रोष किस प्रकार प्रकट किया?
भाव स्पष्ट कीजिए -
सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल हैं
और वे सभी में एक साथ
अपनी दहकती आँखों सहित विराजते हैं
‘यमराज की दिशा’ कविता में कवि दक्षिण दिशा में दूर तक गया फिर भी वह यमराज का घर क्यों नहीं देख पाया?