Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कौन-से पत्ते की छाप अच्छी बनी?
उत्तर
रुखड़े पत्ते की छाप अच्छी बनती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुमने कोई ऐसा पेड़ देखा है जिसका तना चित्र में दिखाए गए पेड़ जितना मोटा हो?
कुछ पत्ते इकट्ठे करो जैसे- नींबू, आम, नीम, तुलसी, पुदीना, हरा घनिया। इन पत्तों को मसलो और उनकी महक सूँघो। क्या सभी पत्तों की महक एक-सी है। क्या तुम सिर्फ़ महक से इन पत्तों को पहचान पाओगे?
क्या सभी पेड़ों की छाप एक जैसी बनी?
चित्र में कौन-कौन सी चीज़ों पर फूल-पत्तियों का डिज़ाइन बना हुआ है?
तुमने बहुत सारे पेड़-पौधे देखे हैं। उनमें से तुम कितनों के नाम जानते हो? उनके नाम लिखो।
ऐसे पेड़-पौधों के नाम लिखो जिनको तुमने कभी नहीं देखा लेकिन उनके नाम सुने हैं।
किसी बुज़ुर्ग से पता करो। क्या कोई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जो उस समय होते थे जब वह छोटे थे, लेकिन अब वह दिखाई नहीं देते?
तुम्हारे स्कूल या घर के आस-पास कोई एक पेड़ ढूँढ़ो और उससे दोस्ती करो।
यह किस चीज़ का पेड़ है? यदि नहीं जानते तो बड़ों से पूछो?
इस पेड़ के पत्ते कैसे हैं?
क्या इस पेड़ पर पक्षी या अन्य जानवर रहते हैं? कौन से?