Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्न
कवि कैसा गीत नहीं लिख पा रहा है
विकल्प
रुद्र गीत
क्रांति गीत
मारक गीत
प्रेम गीत
उत्तर
मारक गीत
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कठपुतली को धागे में क्यों बाँधा जाता है?
कवि विप्लव गान क्यों गाना चाहता है?
चुरुंगुन अभी-अभी अपने घोंसले से निकला है। फिर भी वह पूरी दुनिया के बारे में जानना चाहता है। तुम किन चीज़ों के बारे में जानना चाहते हो?
तुम पेड़ों को बचाने के लिए क्या कुछ कर सकते हो? बताओ।
इन शब्दों के समान अर्थ वाले कुछ शब्दों को लिखो
धरती ________________________
चिड़िया ________________________
हवा ______________________________
पेड़ ______________________________
दुनिया ______________________________
नीचे कविता में से पंक्ति दी गई हैं। बताओ, इस पंक्ति का क्या अर्थ हो सकता है?
हमको तुमको प्रान मिलेगा।
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो
कहाँ से, किसने, क्यों, क्या, किसके, किसको |
___________ डाँट रहे हैं _________कहना नहीं सुना माँ का।
लड़की बिजली के घर क्यों जाना चाहती है?
कुछ ऐसे देशभक्तों के नाम पता करके लिखो जो बचपन से ही आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े थे।
कविता में आया है कि सूरज की माँ ने उसे घर के भीतर बुला लिया। पता करो कि क्या सूरज की भी माँ होती होगी?
अंधकार दूर सिमटा कैसा लग रहा है?
बहुविकल्पी प्रश्न
पेड़ अपना फल स्वयं क्यों नहीं खाते हैं।
बहुविकल्पी प्रश्न
सज्जन संपत्ति क्यों जमा करते हैं?
वृक्ष और सरोवर किस प्रकार दूसरों की भलाई करते हैं?
बहुविकल्पी प्रश्न
तिनका कहाँ आ गिरा?
कवि की बेचैनी का क्या कारण था?
तिनकेवाली घटना से कवि को क्या प्रेरणा मिली?
बहुविकल्पी प्रश्न
दही कौन बिलो रही है?
माता यशोदा अपने कृष्ण को किस प्रकार और क्या कहकर जगा रही है?
नीचे कविता में से पंक्ति दी गई हैं। कविता की अगली पंक्ति स्वयं बनाओ। ध्यान रखो, कविता में से देखकर नहीं लिखना।
नमूना → | ज़ोर - ज़ोर से गरज रहे है। |
तड़ तड़ तड़ तड़ बरस रहे है। |
बिजली के आँगन में अम्माँ