Advertisements
Advertisements
प्रश्न
खग्रास सूर्यग्रहण जब होता है तब पृथ्वी के ऊपर खंडग्रास सूर्यग्रहण का भी अनुभव क्यों होता है?
लघु उत्तरीय
उत्तर
- अमावस्या के दिन, यदि सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक ही समतल में हों और एक सीधी रेखा में स्थित हों, तो चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है।
- चंद्रमा की छाया दो प्रकार की होती है। चंद्रमा की गहरी छाया पृथ्वी के कुछ क्षेत्रों पर पड़ती है, जबकि उसी समय हल्की छाया पृथ्वी के अन्य क्षेत्रों पर पड़ती है।
- पृथ्वी के वे क्षेत्र जो चंद्रमा की गहरी छाया में आते हैं, वहाँ से पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देता है, जबकि हल्की छाया वाले क्षेत्रों से आंशिक सूर्यग्रहण देखा जाता है।
इस प्रकार, खग्रास सूर्यग्रहण जब होता है तब पृथ्वी के ऊपर खंडग्रास सूर्यग्रहण भी दिखाई देता है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?