Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किन पंक्तियों से पता चलता है कि कविता में माँ-बेटी या माँ-बेटे के बीच बातचीत हो रही है?
उत्तर
अगर चाहती हो माँ काका
जाएँ अब न जेलखाना
तो फिर बिजली के घर मुझको
तुम जल्दी से पहुँचाना।
काका जेल न जाएँगे अब
तुझे मँगा दूँगी तलवार
पर बिजली के घर जाने का
अब मत करना कभी विचार।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्न
कवि अपनी कविता के माध्यम से आह्वान कर रहा है
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
कठपुतली गुस्से से क्यों उबल पड़ी
बहुविकल्पी प्रश्न
इस कविता के रचयिता कौन हैं?
कवि कैसी तान सुनाना चाहते हैं?
तुम पेड़ों को बचाने के लिए क्या कुछ कर सकते हो? बताओ।
तुम्हें अपने आस-पास यदि लगे कि किसी को सचमुच में आज भी मान-सम्मान नहीं मिला है ओर उसको तुम मान-सम्मान दिलाना चाहते हो तो उनके नामों की सूची बनाओ।
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो
बादल है _________ काका।
नीचे लिखी पंक्ति को पढ़कर उत्तर दो।
"सौ सौ स्वर्ग उतर आएँगे, सूरज सोना बरसाएँगे। दूध पूत के लिए बदल देगें तारों की चाल"
क्या ऊपर लिखी बातें संभव हो सकती हैं? कारण भी पता करो?
'हम नया भूगोल बनाएँगे।'
ऊपर लिखी पंक्ति में 'भूगोल' शब्द की जगह और कौन-कौन से शब्द आ सकते हैं?
नीचे दिए गए बॉक्स में से छाँटो और कुछ शब्द स्वयं सोचकर लिखो।
संसार | कल्पना | इंसान | पौधा | चेतना | जमाना | दुनिया | इतिहास |
बहुविकल्पी प्रश्न
चिलम के रूप में किसका चित्रण किया गया है?
बहुविकल्पी प्रश्न
“संपति सगे’ में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
बहुविकल्पी प्रश्न
सज्जन संपत्ति क्यों जमा करते हैं?
सज्जन और विद्वान के संपत्ति संचय का क्या उद्देश्य होता है?
रहीम ने क्वार मास के बादलों को कैसा बताया है?
वृक्ष और सरोवर किस प्रकार दूसरों की भलाई करते हैं?
इस कविता को कवि ने ‘मैं’ से आरंभ किया है- ‘मैं घमंडों में भरा ऐंठा हुआ’। कवि का यह ‘मैं’ कविता पढ़ने वाले व्यक्ति से भी जुड़ सकता है और तब अनुभव यह होगा कि कविता पढ़ने वाला व्यक्ति अपनी बात बता रहा है। यदि कविता में ‘मैं’ की जगह ‘वह’ या कोई नाम लिख दिया जाए, तब कविता के वाक्यों में बदलाव की जाएगा। कविता में ‘मैं’ के स्थान पर ‘वह’ या कोई नाम लिखकर वाक्यों के बदलाव को देखिए और कक्षा में पढ़कर सुनाइए।
बहुविकल्पी प्रश्न
तिनका कहाँ आ गिरा?
यदि आपको अपने छोटे भाई-बहन को जगाना पड़े, तो कैसे जगाएँगे?
बहुविकल्पी प्रश्न
ग्वाल-बालकों के हाथ में क्या है?
मीरा को सावन मन भावन क्यों लगने लगा?