Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी आवर्धक लेंस से देखते समय प्रेक्षक अपने नेत्र को लेंस से अत्यधिक सटाकर रखता है। यदि प्रेक्षक अपने नेत्र को पीछे ले जाए तो क्या कोणीय आवर्धन परिवर्तित हो जाएगा?
उत्तर
हाँ, कोणीय आवर्धन बदलता है। जब नेत्र और आवर्धक लेंस के बीच की दूरी बढ़ाई जाती है, तो कोणीय आवर्धन थोड़ा कम हो जाता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, नेत्र पर बना कोण लेंस पर बने कोण से थोड़ा कम होता है। प्रतिबिंब की दूरी का कोणीय आवर्धन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
किसी 30 cm फोकस दूरी के उत्तल लेंस के संपर्क में रखे 20 cm फोकस दूरी के अवतल लेंस के संयोजन से बने संयुक्त लेंस (निकाय) की फोकस दूरी क्या है? यह तंत्र अभिसारी लेंस है अथवा अपसारी? लेंसों की मोटाई की उपेक्षा कीजिए।
किसी वस्तु द्वारा नेत्र पर अंतरित कोण आवर्धक लेंस द्वारा उत्पन्न आभासी प्रतिबिंब द्वारा नेत्र पर अंतरित कोण के बराबर होता है। तब फिर किन अर्थों में कोई आवर्धक लेंस कोणीय आवर्धन प्रदान करता है?