Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी भी राजनीतिक दल के क्या गुण होते हैं?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
- राजनीतिक दल समाज के सामूहिक हितों को ध्यान में रखकर कुछ नीतियाँ और कार्यक्रम बनाते हैं।
- दल लोगों का समर्थन पाकर चुनाव जीतने के बाद उन नीतियों को लागू करने का प्रयास करते हैं।
- दल किसी समाज के बुनियादी राजनीतिक विभाजन को भी दर्शाते हैं।
- दल समाज के किसी एक हिस्से से संबंधित होता है इसलिए इसका नजरिया समाज के उस वर्ग विशेष की तरफ झुका होता है।
- किसी दल की पहचान उसकी नीतियों और उसके सामाजिक आधार से तय होती है।
- राजनीतिक दल के तीन मुख्य हिस्से हैं-नेता, सक्रिय सदस्य, अनुयायी या समर्थक।
shaalaa.com
कितने राजनीतिक दल ?
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?