Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी बीमारी का कारक जीव कहलाता है ______।
उत्तर
किसी बीमारी का कारक जीव कहलाता है रोगजनक।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मानव कल्याण में पशुपालन की भूमिका की संक्षेप में व्याख्या कीजिए।
यदि आपके परिवार के पास एक डेरी फार्म है, तब आप दुग्ध उत्पादन में उसकी गुणवत्ता तथा मात्रा में सुधार लाने के लिए कौन-कौन से उपाय करेंगे?
मौन (मधुमक्खी) पालन से आप क्या समझते हैं? हमारे जीवन में इसका क्या महत्त्व है?
खाद्य उत्पादन को बढ़ाने में मत्स्यकी की भूमिका की विवेचना कीजिए।
पशुओं की नस्ल सुधार के लिए प्रायः कौन-सी विधि का उपयोग किया जाता है और क्यों?
निम्नलिखित में से कौन-से पशु भारतीय हैं?
- बॉस इन्डिकस
- बॉस डोमेस्टिका
- बॉस बुबेलिस
- बॉस बुवौरिस
पशुपालन में निम्नलिखित में से किसका वैज्ञानिक प्रबंधन किया जाता है?
- पशु-प्रजनन
- पशुओं का संवर्धन
- पशुधन
- पशुओं का पालन-पोषण
गोखरू (जँथियम) तथा गाजरघास (पारथेनियम) आमतौर पर कहे जाते हैं ______।
"कृषि पद्धतियाँ तथा फसल की पैदावार का संबंध पर्यावरणीय परिस्थितियों से होता है।" इस कथन की व्याख्या कीजिए।
______ तथा ______ पादपों को वायु से प्राप्त होते हैं।