हिंदी

“किसी तरह एक ठंडा और उबाऊ दिन गुज़रने लगा।" - इस वाक्य में संज्ञा पदबंध कौन-सा है? - Hindi Course - B

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

“किसी तरह एक ठंडा और उबाऊ दिन गुज़रने लगा।" - इस वाक्य में संज्ञा पदबंध कौन-सा है?

विकल्प

  • किसी तरह एक

  • ठंडा और उबाऊ

  • ठंडा और उबाऊ दिन

  • दिन गुज़रने लगा

MCQ

उत्तर

किसी तरह एक

shaalaa.com
पदबंध
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
2022-2023 (March) Delhi Set 3

संबंधित प्रश्न

नीचे दिए गए वाक्यों के रेखांकित पदबंध का प्रकार बताइए-

  1. दुकानों में ऊँधते हुए चेहरे बाहर झाँके।
  2. लाल बालोंवाला एक सिपाही चला आ रहा था।
  3. यह ख्यूक्रिन हमेशा कोई न कोई शरारत करता रहता है।
  4. एक कुत्ता तीन टाँगों के बल रेंगता चला आ रहा है।

'वामीरो फटती हुई धरती के किनारे चीखती हुई दौड़ रही थी।' रेखांकित पदबंध का भेद है -


क्रिया पदबंध का उदाहरण छाँटिए -


'बादशाह सुलेमान मानव जाति के साथ-साथ पशु पक्षियों के भी राजा हैं।' रेखांकित पदबंध का भेद है -


'हरिहर काका धीरे-धीरे चलते हुए आँगन तक पहुँचे' रेखांकित पदबंध का भेद है-


'सुलेमान केवल मानव जाति के ही राजा नहीं थे, सारे छोटे-बड़े पशु-पक्षी के भी हाकिम थे।' रेखांकित पदबंध का भेद है -


'खिड़की के बाहर अब असहाय दोनों कबूतर रात-भर खामोश और उदास बैठे रहते हैं।' रेखांकित पदबंध का भेद है -


“बार-बार तताँरा का याचना भरा चेहरा उसकी आँखों में तैर जाता।" - इस वाक्य में संज्ञा पदबंध है:


“उसमें कबूतर के एक जोड़े ने घोंसला बना लिया था।” - वाक्य में रेखांकित पदबंध का प्रकार है:


"सबकी सहायता करने वाले आप" आज उदास क्यों हैं? - वाक्य में रेखांकित पदबंध हैः


'धीरे-धीरे सूरज डूबता जा रहा था।' - वाक्य में रेखांकित पदबंध है - 


'लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले आप आज खामोश क्यों हैं?' - वाक्य में रेखांकित पदबंध है:


“अनुशासन भंग करने वालों में से कुछ दूसरी कक्षा के छात्र हैं।" - वाक्य में सर्वनाम पदबंध है।


“क्षितीश चटर्जी का फटा हुआ सिर देखकर आँख मिंच जाती थी।'' इस वाक्य में रेखांकित पदबंध है -


'अंग्रेज़ों की आँखों में धूल झोंकने वाला वह आजमगढ़ की तरफ़ भाग गया।' इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद है -


“मुझसे भी कुछ कहना उन्होंने बंद कर दिया है।” -में रेखांकित का पदबंध भेद है।


“हरिहर काका के प्रति मेरी आसक्ति के अनेक व्यावहारिक और वैचारिक कारण हैं।” -इस वाक्य में रेखांकित का पदबंध भेद है।


निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण पदबंध का उदाहरण छाँटकर लिखिए:


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×