Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी विद्युत अपघट्य के विलयन की चालकता की परिभाषा दीजिए।
परिभाषा
उत्तर
यह प्रतिरोध R का व्युत्क्रम होती है तथा इसे उस सरल रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिससे धारा किसी चालक में प्रवाहित होती है।
c = `1/"R" = "A"/"pl"`
k = `"A"/"l"`
यहाँ k विशिष्ट चालकता है। चालकता का SI मात्रक सीमेन्ज (Siemens) है जिसे प्रतीक ‘S’ से निरूपित किया जाता है तथा यह ohm-1 या Ω-1 के तुल्य होता है।
shaalaa.com
वैद्युत अपघटनी विलयनों का चालकत्व - आयनिक विलयनों की चालकता का मापन
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
किसी विलयन की चालकता तनुता के साथ क्यों घटती है?
298 K पर 0.20 M \[\ce{KCl}\] विलयन की चालकता 0.0248 S cm−1 है। इसकी मोलर चालकता का परिकलन कीजिए।
298 K पर एक चालकता सेल जिसमें 0.001 M \[\ce{KCl}\] का विलयन है, प्रतिरोध 1500 Ω है। यदि 0.001 M \[\ce{KCl}\] विलयन की चालकता 298 K पर 0.146 × 10−3 S cm−1 हो तो सेल स्थिरांक क्या है?