Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कक्षकों के निरूपण में उपयुक्त धन (+) तथा ऋण (−) चिह्नों का क्या महत्त्व होता है?
टिप्पणी लिखिए
उत्तर
जब संयोजित होने वाले परमाणु कक्षकों की पालियों (lobes) के चिह्न समान (अर्थात् + तथा + या – तथा –) होते हैं, तब आबंधी आण्विक कक्षक बनते हैं। जब संयोजित होने वाले परमाणु कक्षकों की पालियों के चिह्न असमान (अर्थात् + तथा –) होते हैं, तब प्रतिआबंधी आण्विक कक्षक बनते हैं।
shaalaa.com
आण्विक कक्षक सिद्धांत - आण्विक कक्षकों का निर्माण - परमाणु-कक्षकों का रैखिक संयोग
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?