Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कल्पना कीजिए कि आप टेलीविजन पर 26 जनवरी की परेड देख रहे हैं। आपकी एक दोस्त आपके नजदीक बैठी है। वह अचानक कहती है, ‘‘इन आदिवासियों को तो देखो, कितने रंग-बिरंगे हैं। लगता है सदा नाचते ही रहते हैं।” उसकी बात सुनकर आप भारत में आदिवासियों के जीवन से संबंधित क्या बातें उसको बताएँगे? उनमें से तीन बातें लिखें।
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
आदिवासियों के जीवन से संबंधित बातें-
- आदिवासियों में ऊँच-नीच की भावना कम होती है इसी कारण यह समुदाय जाति-वर्ण पर आधारित समुदायों से बिलकुल अलग होता है।
- आदिवासियों में बहुत सारे जनजातीय धर्म होते हैं। उनके धर्म इस्लाम, हिंदू, ईसाई आदि धर्मों से बिलकुल अलग है।
- आदिवासी अपने पुरखों की, गाँव और प्रकृति की उपासना करते हैं।
shaalaa.com
आदिवासी और प्रचलित छवियाँ
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?