Advertisements
Advertisements
प्रश्न
को एक इकाई लेते हुए, आकृति में दिए गए क्षेत्र को मापा गया।इस क्षेत्र का क्षेत्रफल क्या है?
उत्तर
दिया गया है, = 1 इकाई
तथा कुल क्षेत्रफल = 13
∴ क्षेत्र का क्षेत्रफल = 13 ×
= 13 × 1
= 13 वर्ग इकाई
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
इन मज़ेदार डाक टिकटों को देखो।
कौन से दो डाक टिकटों का क्षेत्रफल एक जैसा है?
हरेक डाक टिकट का क्षेत्रफल कितना है? ______ वर्ग cm
इन मज़ेदार डाक टिकटों को देखो।
सबसे छोटे डाक टिकट का क्षेत्रफल ______ वर्ग cm है।
सबसे छोटे डाक टिकट और सबसे बड़े डाक टिकट के क्षेत्रफल का अंतर ______ वर्ग cm है?
क्या तुम्हारे दोनों पैरों के निशान का क्षेत्रफल बराबर है?
इसलिए 'अ' टुकड़े का क्षेत्रफल = ______ वर्ग सेंटीमीटर
इसी तरह 'ब' टुकड़े का क्षेत्रफल पता करो।
इस डाक टिकट का क्षेत्रफल वर्ग सेंटीमीटर है. अंदाज़ा लगाओ, इस बड़ी आयत को ढकने के लिए ऐसे कितने डाक टिकट चाहिएँ।
निम्नलिखित आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए:
दी गई आकृति को आयतों में विभाजित करके इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
एक पत्रिका 300 रु प्रति 10 वर्ग सेंटीमीटर की दर से विज्ञापन शुल्क लेती है। एक कंपनी ने आधा पृष्ठ विज्ञापन के लिए आदेश देना तय किया। यदि पत्रिका का प्रत्येक पृष्ठ 15 cm ×24 cm माप का हो तो कंपनी को इसके लिए कितनी रकम देनी पड़ेगी?
एक 36 cm परिमाप वाले आयत की सभी संभावित विमाओं (प्राकृत संख्याओं में) को ज्ञात कीजिए और उनके क्षेत्रफल भी ज्ञात कीजिए।