Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कोई प्रतिध्वनि 3 s पश्चात् सुनाई देती है। यदि ध्वनि की चाल 342 m s-1 हो तो स्रोत तथा परावर्तन सहत के बीच कितनी दूरी होगी?
उत्तर
ध्वनि की चाल, v = 342 m s−1
प्रतिध्वनि समय में वापस आती है, t = 3 s
ध्वनि द्वारा तय की गई दूरी = v × t
= 342 × 3
= 1026 m
दिए गए समय अंतराल में, ध्वनि को परावर्तक सतह और स्रोत की दूरी से दोगुनी दूरी तय करनी होती है।
इसलिए, स्रोत से परावर्तक सतह की दूरी = `1026/2` m
= 513 m
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
12m × 12m साइज़ के किसी पार्क के मध्य में कोई लड़की बैठी है। इस पार्क के दाहिनी ओर लगा हुआ एक भवन है तथा पार्क के बायीं ओर एक सड़क है। सड़क पर पटाखा फटने की ध्वनि होती है। क्या लड़की इस ध्वनि की प्रतिध्वनि को सुन सकती है? अपना उत्तर स्पष्ट कीजिए।
हम भिनभिनाती मधुमक्खी की ध्वनि क्यों सुन लेते हैं। जबकि हमें लोलक के दोलन की ध्वनि सुनाई नहीं देती ?
किसी तड़ितझंझा द्वारा उत्पन्न ध्वनि, तड़ित दिखाई देने के 10s बाद सुनाई देती है। गर्जन मेघ की सन्निकट दूरी परिकलित कीजिए दिया है ध्वनि की चाल = 340 ms-1
वैज्ञानिक कारण स्पष्ट कीजिए।
कक्षा में निर्मित होने वाली प्रतिध्वनि को हम सुन नहीं सकते।
नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर आपके शब्दों में लिखिए।
प्रतिध्वनि का क्या अर्थ है?
नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर आपके शब्दों में लिखिए।
प्रतिध्वनि सुनाई देने के लिए कौन-कौन-सी शर्तें आवश्यक हैं?
नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर आपके शब्दों में लिखिए।
विजयपुर के गोलगुंबद की रचनाके बारे में अध्ययन कीजिए और वहाँ अनेक प्रतिध्वनि सुनाई देने के कारण बताइए।
नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर आपके शब्दों में लिखिए।
प्रतिध्वनि निर्माण न हो इसलिए कक्षा की मापें व रचना कैसी होनी चाहिए।
ध्वनि अवशोषक सामग्री का उपयोग किस स्थान पर और क्यों किया जाता है?