Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कोई विद्युत मोटर 220 V के विद्युत स्रोत से 5.0 A विद्युत धारा लेता है। मोटर की शक्ति निर्धारित कीजिए तथा 2 घंटे में मोटर द्वारा उपभुक्त ऊर्जा परिकलित कीजिए।
उत्तर
शक्ति (P) अभिव्यक्ति P = VI द्वारा व्यक्त किया जाता है।
शक्ति (P) = V × I = 220 × 5 = 1100 W
वोल्टेज V = 220 V
विद्युत धारा I = 5 A
P = 220 × 5
P = 1100 W
मोटर द्वारा उपभुक्त ऊर्जा = Pt
समय (t) = 2 घंटे
= 2 × 60 × 60
= 7200 सेकंड
∴ P = 1100 × 7200
= 7.92 × 106 J
मोटर की शक्ति = 1100 W
मोटर द्वारा उपभुक्त ऊर्जा = 7.92 × 106 J
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
विद्युत धारा द्वारा प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण कैसे किया जाता है?
निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता?
किसी विद्युत बल्ब का अनुमतांक 220 V; 100 W है। जब इसे 110 V पर प्रचालित करते हैं, तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति कितनी होती है?
किसमें अधिक विद्युत ऊर्जा उपभुक्त होती है: 250 W का टी. वी. सेट जो एक घंटे तक चलाया जाता है अथवा 1200 W का विद्युत हीटर जो 10 मिनट के लिए चलाया जाता है?
विद्युत शक्ति के मात्रक को इस प्रकार भी व्यक्त किया जा सकता है : ______
विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है? इसे जूल में निरूपित कीजिए।