Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कॉलम I और कॉलम II में दिए गए मदों को सुमेलित कीजिए-
कॉलम I | कॉलम II |
(i) सोडा जल | (a) ठोस में गैस का विलयन |
(ii) शर्करा का विलयन | (b) गैस में गैस का विलयन |
(iii) जर्मन सिल्वर | (c) द्रव में ठोस का विलयन |
(iv) वायु | (d) ठोस में ठोस का बिलयन |
(v) पैलेडियम में हाइड्रोजन गैस | (e) द्रव में गैस का बिलयन |
(f) उोस में द्रव का बिलयन |
जोड़ियाँ मिलाइएँ
उत्तर
कॉलम I | कॉलम II |
(i) सोडा जल | (e) द्रव में गैस का बिलयन |
(ii) शर्करा का विलयन | (c) द्रव में ठोस का विलयन |
(iii) जर्मन सिल्वर | (d) ठोस में ठोस का बिलयन |
(iv) वायु | (b) गैस में गैस का विलयन |
(v) पैलेडियम में हाइड्रोजन गैस | (a) ठोस में गैस का विलयन |
स्पष्टीकरण -
(i) सोडा वाटर: तरल में गैस का घोल, जैसे शीतल पेय में CO2।
(ii) चीनी का घोल: तरल में ठोस का घोल जिसमें चीनी के कण (ठोस) पानी (तरल) में घुल जाते हैं।
(iii) जर्मन सिल्वर: यह एक मिश्रधातु है जो ठोस में ठोस का ठोस विलयन है। यह Cu, Zn और Ni का मिश्रधातु है।
(iv) वायु: गैस में गैस का विलयन, वायु विभिन्न गैसों का मिश्रण है।
(v) पैलेडियम में हाइड्रोजन गैस: यह ठोस में गैस के विलयन का एक उदाहरण है। यह एक कम करने वाले एजेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है।
shaalaa.com
विलयनों के प्रकार
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?