हिंदी

कोष्‍ठक में दिए गए प्रत्‍येक/कारक चिन्ह से अलग-अलग वाक्‍य बनाइए और उनके कारक लिखिए : [ ने, को, से, का, की, के, में, पर, हे, अरे, के लिए ] - Hindi (Second/Third Language) [हिंदी (दूसरी/तीसरी भाषा)]

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

कोष्‍ठक में दिए गए प्रत्‍येक/कारक चिन्ह से अलग-अलग वाक्‍य बनाइए और उनके कारक लिखिए :

[ ने, को, से, का, की, के, में, पर, हे, अरे, के लिए ]

सारिणी

उत्तर

क्र. वाक्य कारक
१. राम ने मारा। कर्ता
२. राम ने रावण को मारा। कर्म
३. राम ने रावण को बाण से मारा। करण
४. राम का राज्याभिषेक १४ वर्ष बाद हुआ। संबंध
५. राम की पत्नी सीता थीं। संबंध
६. राम के प्रिय भाई भरत थे। संबंध
७. अलमारी में कपड़े व गहने रखे जाते हैं। अधिकरण
८. सड़क पर गाड़ियाँ दिन-रात दौड़ती रहती हैं। अधिकरण
९. हे ईश्वर! रक्षा करो। संबोधन
१०. अरे भाई! तुम अब आ रहे हो? संबोधन
११. माँ ने रूपक के लिए नए कपड़े खरीदे।  संप्रदान
shaalaa.com
कारक-कारक चिह्न
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 1.06: गिरिधर नागर - भाषा बिंदु [पृष्ठ २६]

APPEARS IN

बालभारती Hindi - Lokbharati 10 Standard SSC Maharashtra State Board
अध्याय 1.06 गिरिधर नागर
भाषा बिंदु | Q (१) | पृष्ठ २६

संबंधित प्रश्न

कारक वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया के साथ संबंध बताता है। निम्नलिखित वाक्यों में कारकों को रेखांकित कर उनके नाम लिखिए-

  1. जंगल की जिंदगी बड़ी खतरनाक होती है।
  2. कंपनी के खिलाफ़ सारे हिंदुस्तान में एक लहर दौड़ गई।
  3. वज़ीर को उसके पद से हटा दिया गया।
  4. फ़ौज के लिए कारतूस की आवश्यकता थी।
  5. सिपाही घोड़े पर सवार था।

पाठ में प्रयुक्‍त विभिन्न कारकों का एक-एक वाक्‍य छाँटकर उनसे कारक और कारक चिहन चुनकर लिखिए।


निम्‍नलिखित वाक्य के रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ति उचित कारक चिन्ह से कीजिए तथा संबंधित कारक और कारक चिन्ह तालिका में वाक्‍य के सामने लिखिए :

मैं बंडल ______ खोलकर देखने लगा।

कारक - ______

कारक चिन्ह - ______


निम्‍नलिखित वाक्य के रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ति उचित कारक चिन्ह से कीजिए तथा संबंधित कारक और कारक चिन्ह तालिका में वाक्‍य के सामने लिखिए :

आवाज ______ मेरा ध्यान बँटाया।


निम्‍नलिखित वाक्य के रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ति उचित कारक चिन्ह से कीजिए तथा संबंधित कारक और कारक चिन्ह तालिका में वाक्‍य के सामने लिखिए :

पर्यटन ______ बहुत ही आनंद मिला।


निम्‍नलिखित वाक्य के रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ति उचित कारक चिन्ह से कीजिए तथा संबंधित कारक और कारक चिन्ह तालिका में वाक्‍य के सामने लिखिए :

बुद्‌धिराम स्‍वभाव ______ सज्‍जन थे।


निम्‍नलिखित वाक्य के रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ति उचित कारक चिन्ह से कीजिए तथा संबंधित कारक और कारक चिन्ह तालिका में वाक्‍य के सामने लिखिए :

______ यह बुढ़िया कौन है ?


निम्‍नलिखित वाक्‍य में कोष्‍ठक में से उचित कारक का प्रयोग करके वाक्‍य फिर से लिखिए :

वो फुटपाथ ______ लगी रेलिंग पर पीठ टिकाकर खड़ी हो गई। 


निम्‍नलिखित वाक्‍य में कोष्‍ठक में से उचित कारक का प्रयोग करके वाक्‍य फिर से लिखिए :

बच्चों के नाम पर बूढ़े ______ एक बार नजर उठाकर जरूर देखा।


निम्‍नलिखित वाक्‍य में कोष्‍ठक में से उचित कारक का प्रयोग करके वाक्‍य फिर से लिखिए :

______ भई ! शास्‍त्री नगर में हूँ।


निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त कारक चिह्न पहचानकर उसका भेद लिखिए:

करामत अली ने हौका भरते हुए कहा।


निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त कारक चिह्न पहचानकर उसका भेद लिखिए:

पर्यटन में बहुत ही आनंद मिला।


निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए:

रूपा उस समय कार्य भार से उद्विग्न हो रही थी।

कारक चिह्न कारक भेद
______ ______

निम्नलिखित वाक्य में से कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए:

वे लोग इस संबंध के लिए प्रस्तुत नहीं हैं।


निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए-

कितने दिनों की छुट्टियाँ हैं ?


वाक्य में प्रयुक्त कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए।

राम ने तीर से रावण को मारा।


निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए।

समय आने पर गहने फिर बन जाएँगे।


निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए।

मानू का दूल्हा इधर आ रहा है।


निम्नलिखित वाक्य में से कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए:

आकाश बादलों से पटा हुआ था।


निम्नलिखित वाक्य पढ़कर कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए:

मकान पर मकान लदे हैं।


निम्नलिखित वाक्य पढ़कर कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए:

रामस्वरूप इशारे के लिए खाँसते हैं।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×
Our website is made possible by ad-free subscriptions or displaying online advertisements to our visitors.
If you don't like ads you can support us by buying an ad-free subscription or please consider supporting us by disabling your ad blocker. Thank you.