Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कुंदू दूसरे बेचने वाले के पास गया और उसी आकर का कद्दू देखा।
कुंदू - इस कद्दू का कितना हिस्सा तुम मुझे 10 रुपये में दोंगे?
दूसरा कद्दू बेचने वाला - आधा
पुरे कद्दू की कीमत होगी ______ रुपये
उत्तर
कद्दू की कीमत = 10 रुपये
पूरे कद्दू की कीमत = 2 × 10 रुपये = 20 रुपये
इस पूरे कद्दू की कीमत 20 रुपये होगी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अब इन तिकोनो से अलग - अलग आकृतियों बनाओ। निचे एक ऐसी आकृति दिखाई गई है।
4 भागों में से रजनी को भाग मिलेंगे, जो की केक का आधा हिस्सा होगा। इसलिए वह इसको लिखेगी `/4` या `1/2`।
किसकी कीमत ज्यादा होगी - `1/2` किलो प्याज की या `1/4` किलो गाजर की ?
कीर्ति बाजार में खरीदारी के लिए जा रही है। उसके पास केवल 20 रुपये है। क्या वह सूचि में लिखी सभी चीजे खरीद सकती है?
पूरे का कितना भाग रँगा हुआ है? हरेक आकृति के निचे लिखो।
![]() |
![]() |
______ | ______ |
दी हुई आकृतियों में `1/4` भाग रंगिए -
![]() |
![]() |
![]() |
अपनी रस्सी की सहायता से जमीन पर `1/2` मीटर लंबी रेखा खींचो। यह रेखा कितनी सेंटीमीटर लंबी है?
कितने अलग - अलग तरीकों से तुम `3/4` किलो भार की बराबरी कर सकते हो?
- ______
- ______
- ______
कण्णन ने कुछ भागों में रंग भर दिया लेकिन उसकी दोस्त मिनी कहती है कि यह गलत है। क्या तुम बता सकते हो कि यह गलत क्यों है?
![]() |
![]() |
20 तारे हैं। उनमें से एक - चौथाई लाल है। कितने तारे लाल हैं? कितने तारे लाल नहीं हैं?