हिंदी

कुंजड़िन से बोला बेचारा ज्यों-त्यों कुछ समझाकर इस पंक्ति को ऐसे भी लिख सकते हैं – बेचारा ज्यों-त्यों कुछ समझाकर कुंजड़िन से बोला। अब इसी तरह इस पंक्ति को फिर से लिखो – - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

कुंजड़िन से बोला बेचारा ज्यों-त्यों कुछ समझाकर

इस पंक्ति को ऐसे भी लिख सकते हैं –

बेचारा ज्यों-त्यों कुछ समझाकर कुंजड़िन से बोला।

अब इसी तरह इस पंक्ति को फिर से लिखो –

जा तू अपनी राह सिपाही, मैं खाता हूँ पैसा।

________________________

एक पंक्ति में उत्तर

उत्तर

तू अपनी राह जा सिपाही मैं पैसा खाता हूँ।

shaalaa.com
मिर्च का मज़ा
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 12: मिर्च का मज़ा - मिर्च का मज़ा [पृष्ठ १०९]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Rimjhim Class 3
अध्याय 12 मिर्च का मज़ा
मिर्च का मज़ा | Q 3. | पृष्ठ १०९

संबंधित प्रश्न

मुँह सारा जल उठा और आँखों में जल भर आया।

यहाँ जल शब्द को दो अर्थो में इस्तेमाल किया गया है।

जल – जलना

जल – पानी

इसी तरह नीचे दिए गए शब्द के भी दो अर्थ हैं।

इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए एक-एक वाक्य बनाओ पर ध्यान रहे-

  • वाक्य में वह शब्द दो बार आना चाहिए
  • दोनों बार उस शब्द का मतलब अलग निकलना चाहिए। (जैसे ऊपर दिए गए वाक्य में जल)

उत्तर - ____________


मुँह सारा जल उठा और आँखों में जल भर आया।

यहाँ जल शब्द को दो अर्थो में इस्तेमाल किया गया है।

जल – जलना

जल – पानी

इसी तरह नीचे दिए गए शब्द के भी दो अर्थ हैं।

इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए एक-एक वाक्य बनाओ पर ध्यान रहे-

  • वाक्य में वह शब्द दो बार आना चाहिए
  • दोनों बार उस शब्द का मतलब अलग निकलना चाहिए। (जैसे ऊपर दिए गए वाक्य में जल)

पर - ____________


कविता की वे पंक्ति छाँटकर लिखो जिनसे पता चलता है कि

काबुलीवाला कुछ शब्द अलग तरीके से बोलता था।

________________________


कविता की वे पंक्ति छाँटकर लिखो जिनसे पता चलता है कि

काबुलीवाला कंजूस था।

_______________


कविता की वे पंक्ति छाँटकर लिखो जिनसे पता चलता है कि

मिर्च बहुत तीखी थी।

____________


कविता की वे पंक्ति छाँटकर लिखो जिनसे पता चलता है कि

काबुलीवाले को मिर्च के बारे में नहीं पता था।

__________________


कविता की वे पंक्ति छाँटकर लिखो जिनसे पता चलता है कि

काबुलीवाले को 25 पैसे की मिर्च चाहिए थी।


चवन्नी मतलब चार आना।

चार आना मतलब 25 पैसे।

तो एक रुपए में कितने पैसे?


अब बताओ –

इकन्नी मतलब ______ आना।


अब बताओ –

दुअन्नी मतलब ______ आने।


तुम बाज़ार गए। दुकानों में बहुत-सी चीज़ें रखी हैं। तुम्हें दूर से ही अपनी मनपसंद की चीज़ का दाम पता करना है, पर तुम्हें उस चीज़ का नाम नहीं पता। अब दुकानदार से दाम कैसे पूछोगे?


सब्ज़ी बेचने वाली ने क्या सोचकर उसे झोली भर मिर्च दी होगी?


 सारी मिर्चें खाने के बाद काबुलीवाले की क्या हालत हुई होगी?


कुंजड़िन से बोला बेचारा ज्यों-त्यों कुछ समझाकर

इस पंक्ति को ऐसे भी लिख सकते हैं –

बेचारा ज्यों-त्यों कुछ समझाकर कुंजड़िन से बोला।

अब इसी तरह इस पंक्ति को फिर से लिखो –

वह खाता ही रहा मिर्च की छीमी को सिसियाते।

________________________


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×