Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्वार के दिनों में सिवान (नाले) के पानी में क्या-क्या बहकर आता था?
उत्तर
क्वार के दिनों में सिवान (नाले) में साईं और मोथा की अधगली घासे, घेऊर और बनप्याज की जड़े व नाना प्रकार की घासों के बीज बहकर आते थे।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
पिंजरे में पक्षियों को क्या-क्या कष्ट है?
धनराज पिल्लै किस खेल से संबंधित थे।
साक्षात्कार का क्या अर्थ है?
रक्त के विभिन्न कण-शरीर में क्या-क्या भूमिका अदा करते हैं? विस्तारपूर्वक लिखिए।
हेडमास्टर साहब ने बच्चों को सरकस में जाने से क्यों मना किया होगा?
सही शब्द भरो।
पुस्तकालय के तीन विभागों को जलाकर ______ कर दिया गया।
डॉ. सेठी ने सुधा के लिए क्या किया?
कहानी में 'छू-छूकर ज्वर का अनुमान करतीं, पूछ-पूछकर घरवालों को परेशान कर देतीं'-जैसे वाक्य आए हैं। किसी क्रिया को ज़ोर देकर कहने के लिए एक से अधिक बार एक ही शब्द का प्रयोग होता है। जैसे वहाँ जा-जाकर थक गया, उन्हें ढूँढ़-ढूँढ़कर देख लिया। इस प्रकार के पाँच वाक्य बनाइए।
पाठ को पढ़ते हुए आपका ध्यान कई तरह के विराम चिह्नों की ओर गया होगा। अगले पृष्ठ पर दिए गए अंश से विराम चिह्नों को हटा दिया गया है। ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उपयुक्त चिह्न लगाइए-
मुझ पर भी एक रात आसमान से गड़गड़ाती बिजली आकर पड़ी थी अरे बाप रे वो बिजली थी या आफ़त याद आते ही अब भी दिल धक-धक करने लगता है और बिजली जहाँ गिरी थी वहा खड्डा कितना गहरा पड़ गया था खंभे महाराज अब जब कभी बारिश होती है तो मुझे उस रात की याद हो आती है, अंग थरथर काँपने लगते हैं।
चिड़िया किसे महत्त्व देती है और क्यों?
यासुकी-चान पेड़ पर क्यों नहीं चढ़ पाता था?
तोत्तो-चान सच बताए बिना क्यों नहीं रह सकी।
पेड़ पर बैठे-बैठे यासुकी-चान और तोत्तो-चान क्या करते रहे?
'मास्टर जी की आवाज' अब कम ऊँची थी। वे रेलगाड़ी के बारे में बता रहे थे।' 'मास्टर जी की आवाज़' धीमी क्यों हो गई होगी? लिखिए।
इस अनुमानित बजट को गहराई से पढ़ने के बाद आश्रम के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली के बारे में क्या-क्या अनुमान लगाए जा सकते हैं?
बहुविकल्पी प्रश्न
मोर के दोनों बच्चों को चिड़ीमार कहाँ से पकड़कर लाया था?
लेखिका नीलकंठ को प्रवाहित करने के लिए संगम पर क्यों गई?
बहुविकल्पी प्रश्न
इस पाठ के लेखक कौन हैं?
बहुविकल्पी प्रश्न
कुँवर सिंह का जन्म-बिहार राज्य के किस जनपद में हुआ।
रिक्त स्थान भरो -
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
रूई जैसा _______